पलवल: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गुरुवार को पलवल लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक ली. इस बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. इस मौके पर भूमि सुधार और विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर, विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीण डागर सहित जिले से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का कार्य किया जाए. सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिले में की गई घोषणाओं पर भी तेज गति से कार्य किया जाए. विकास कार्यों में किसी की प्रकार की कोई देरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: पलवल के प्राचीन पंचवटी मंदिर की मुख्य सड़क खस्ताहाल, लोग परेशान
वहीं रणदीप सुरजेवाला के बीजेपी की जमानत जब्त होने वाले बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिनकी खुद की जमानत जींद में बड़ी मुश्किल से बची हो वो दूसरों की जमानत बचने की बात करते हैं. आने वाली तीन तारीख को चुनाव होगा और दस तारीख को नतीजे आएंगे सबको अपनी असलियत मालूम हो जाएगी.