पलवल: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं ने जनसभाएं करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल चुनाव प्रचार अभियान के तहत पलवल के शेखपुरा और शिवपुरा में डोर टू डोर से लोगों से जनसंपर्क करने पहुंचे.
मनमोहन सिंह आएंगे पलवल- करण दलाल
इस दौरान कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की है और उन्हें चुनाव प्रचार के लिए पलवल आने का आग्रह किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने करण सिंह दलाल को आश्वासन दिया है कि चुनाव प्रचार के दौरान पलवल अवश्य आएंगे.
'आज लोग मनमोहन सिंह को याद कर करते हैं'
करण सिंह दलाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 वर्षों तक देश की सेवा की और गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी- कर्मचारियों के हित में कार्य किया. कांग्रेस के शासन में देश विकास की गति पर आगे बढ़ने लगा था आज फिर हर कोई व्यक्ति पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सुनना चहाता है.
75 किलोमीटर दूर जरूरी जाएगी बीजेपी- करण सिंह दलाल
करण सिंह दलाल ने कहा कि भाजपा ने देश के आर्थिक हालात खराब कर दिए हैं. इसलिए भाजपा के प्रति लोगों में रोष है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का ग्राफ बढ़ा है और भाजपा का ग्राफ कम हुआ है, जिसको देखकर साफ कहा जा सकता है कि आने वाले समय में भाजपा 75 पार करने की बजाय 75 किलोमीटर दूर चल जाएगी.
ये भी पढ़ें- अकाली दल के अलग चुनाव लड़ने पर बोले अनिल विज, 'केंद्रीय नेतृत्व करेगा बात'