पलवल: हर साल की तरह इस साल भी शहीद सुनील सहरावत खेल स्टेडियम में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का आयोजन महाराजा सूरजमल यूथ बिग्रेड व गोरक्षा हिंदू दल के द्वारा किया गया था.
'खेल में न हो राजनीति'
इस टूर्नामेंट में कबड्डी एसोसिएशन के जिला प्रधान रामबीर गहलब मुख्य अतिथि के तौर पर आए हुए थे. मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे रामबीर गहलब ने सबसे पहले शहीद सुनील सहरावत की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर टूर्नामेंट को शुरू करवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर खेल से राजनीति हट जाए तो कई मेडल आने की संभावना है.
20 टीमों ने लिया था हिस्सा
रामबीर गहलब ने बताया कि पिछले आठ वर्षो से उनके द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है और आगे भी इसी प्रकार आयोजन कराया जाता रहेगा. इस तरह के आयोजन से खिलाडियों के अंदर छुपी खेल प्रतिभाओं को बाहर निकाला जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस टूर्नामेंट में राजस्थान व हरियाणा की 20 टीमों ने हिस्सा लिया था.
इस टीम ने मारी बाजी
टूर्नामेंट में अंकित क्लब म्हारा सोनीपत की टीम प्रथम व पलवल के गांव महेशपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही. जिन्हें क्रमश: 11 हजार व 7100 रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया. 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहले से पांचवे स्थान पर रहने वाले बच्चों को भी नकद ईनाम देकर सम्मानित किया गया.