पलवल: जिला पुलिस ने एक अंतरर्राज्य वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश (vehicle thief gang busted in Palwal) करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 2 लाख की कीमत की मोटरसाइकिल सहित 15 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पलवल डीएसपी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 9 सितंबर को चोरी की गई मोटरसाइकिल के आरोप में चोर आशिफ को दुर्गापुर के एमपी पुल के नीचे से नाकाबंदी के दौरान गिरफतार किया गया था.
आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया गया और पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि चोरी की वारदातों को वह अपने साथी आकाश के साथ मिलकर अंजाम देता था. आकाश गांव दूधोला का रहने वाला है. आकाश को 12 सितंबर को पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया था. आकाश ने पूछताछ में गदपुरी और थाना शहर पलवल में की गई वारदातों का खुलासा किया है.
आरोपी आकाश के खिलाफ जहां गदपुरी थाने में 4 मामले और थाना शहर पलवल में एक चोरी का मामला दर्ज है. वहीं फरीदाबाद एवं पलवल में सात अन्य मामले चोरी तथा अवैध हथियार रखने के अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं. इनकी गैंग में काम करने वाले इनके तीसरे साथी राहुल को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. जो दिल्ली के खजूरी खास इलाके का रहने वाला है. आरोपी राहुल के पास से 2 लाख की कीमत की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: पानीपत पुलिस की अनोखी पहल: अब फटफटी से खुद निकलवाना होगा साइलेंसर, मैकेनिक को लाना होगा साथ