पलवल: जिले के गांव मंडकोला गांव की नहर में डूबने से एक दंपति की मौत (husband wife died in palwal) हो गई. बताया जा रहा है कि बीती 16 दिसंबर को एक व्यक्ति मानसिक तनाव के चलते घर से आत्महत्या के इरादे से निकलकर नहर पर पहुंच गया, जिसके पीछे उसकी पत्नी भी आ गई. पत्नी को आता देख व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी. वहीं पति को नहर में कूदते देख पत्नी ने उसे बचाने के लिए खुद भी छलांग दी, लेकिन दोनों ही नहर में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. नहर से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. दंपति की एक दो महीने की बच्ची भी है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की रात को महेश पुत्र राजवीर मानसिक तनाव के चलते घर से आत्महत्या के इरादे से नहर के पास चला गया. पत्नी को पता चलने के बाद पीछे-पीछे पत्नी भी गई तो पत्नी को देखकर महेश ने नहर में छलांग लगा दी. जिसे बचाने के प्रयास में पत्नी भी नहर में कूद गई. जिससे दोनों की नहर में डूब जाने से मौत हो गई. महेश का शव 17 दिसंबर की रात को बरामद कर लिया गया. जबकि महेश की पत्नी 24 वर्षीय मोहिनी का शव 18 तारीख को शाम को निकाला जा सका.
ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: उधार में दिए पैसे मांगने पर सगे भाइयों ने की पड़ोसी की हत्या
दोनों के शवों का पलवल के जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. महेश की करीब 2 वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश के निवाड़ी चला गांव में मोहिनी नाम की महिला के साथ शादी हुई थी. जिसके बाद दोनों की घर गृहस्ती ठीक चल रही थी. महेश को शराब आदि नशीली चीजों का आदि बताया गया है. मृतका मोहिनी के भाई जितेंद्र ने बताया कि पिछले 2 साल में पति-पत्नी के बीच में किसी तरह की कोई कलह नहीं थी. अचानक जो हुआ वह अचंभित करने वाला है. अब उन्हें अपनी दो ढाई माह की भांजी की चिंता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app