पलवल: यहां के राजीव नगर में व्यक्ति पर अपनी ही पत्नी को जहर देकर मारने का मामला सामने आया (Murder In Palwal) है. आरोप है कि महिला का पति अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था. इसकी वजह से उसने पहले से कविता के साथ मारपीट की. इसके बाद उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद महिला की तबियत खराब होते ही हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
कैंप पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुरेंद्र सिंह की मानें तो इस मामले में यूपी के अलीगढ़ जिले के टप्पल गांव के रहने वाले पप्पन ने शिकायत दी है. पीड़ित अपनी शिकायत में कहा है कि साल 2008 में उसने अपनी बेटी कविता की शादी पलवल के राजीव नगर में रहने वाले नरेंद्र के साथ की थी. शादी के बाद से ही उसकी बेटी को परेशान किया जाने लगा. 25 अगस्त को भी बेटी के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जहर दे (Husband murdered wife In Palwal) दिया. इस बात की सूचना पाकर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और पीड़िता का बयान लिया.
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मरने से पहले कविता ने पुलिस बयान दिया है. अपने बयान में कविता ने बताया कि 23 अगस्त को वो अपनी मां को देखने अपने मायके अलीगढ़ गई थी. उसी दिन रात आठ बजे वह वापस अपने पति के पास घर आ गई. घर आते ही कविता के पति ने उस पर गलत आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की. अगले दिन यानि 24 अगस्त को भी नरेंद्र ने उसके साथ मारपीट की.
कविता ने अपने बयान में बताया था कि बीते 25 अगस्त की सुबह वह अपने घर के कामकाज कर रही थी. इसी दौरान नरेंद्र ने उसके साथ मारपीट की और जबरन गोलियां खिला (Husband Gives Poisson wife In Palwal) दी. इसकी वजह से उसकी तबियत खराब हो गई. इसके बाद उसे इलाज के पलवल सिविल हॉस्पिटल (Palwal Civil Hospital) लाया गया. यहां शुरूआती इलाज के डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. इसके बाद उसे पलवल के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान कविता की मौत हो गई.
सुरेंद्र सिंह की मानें तो कविता के बयान पर उसके पति नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सुरेंद्र ने कहा कि आरोपी नरेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,328 के तहत मामला दर्ज किया गया था. अब कविता की मौत हो जाने के बाद इस मामले में 302 की धारा भी जोड़ दी गई है. अभी पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द कविता के पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.