ETV Bharat / state

होडल सीआईए ने 2 नशा तस्कारों को दबोचा, 64 किलोग्राम गांजा बरामद - drug smuggling in hodal

होडल अपराध जांच शाखा ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 64 किलोग्राम गांजा (Hodal CIA arrested drug smugglers) बरामद हुआ है. पुलिस ने एनएच-19 पर उजिना ड्रेन के पास से अरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Hodal CIA arrested drug smugglers
Hodal CIA arrested drug smugglers
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 3:13 PM IST

पलवलः नशा तस्करों के खिलाफ होडल पुलिस की कार्रवाई जारी है. अपराध जांच शाखा को 64 किलोग्राम गांजे के साथ 2 आरोपियों को दबोचने (Hodal CIA arrested drug smugglers) में सफलता मिली है. डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस जब हसनपुर चौक पर थी तो सूचना मिली कि कुछ नशा तस्कर गांजा लेकर जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने एनएच-19 पर उजिना ड्रेन के पास नाका लगाया और वाहनाें की जांच शुरु की. सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने एक कैंटर को रोका तो उसमें से 4 कट्टे गांजे के बरामद हुए.

आरोपियों ने बड़ी चालाकी से पुलिस को चकमा देने के लिए कैंटर की टीन शेड के नीचे गांजा (ganja recovered in hodal) छुपा रखा था. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो शेड के नीचे से 64 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं. जिनके नाम सूरज और संदेश हैं. आरोपी छत्तीसगढ़ से गांजा लाते थे और फिर उसे अलग-अलग राज्यों में बेचते थे.

पुलिस ने अरोपियों को रिमांड पर ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा (drug smuggling in hodal) रही है कि वो नशे के इस कारोबार में कब से जुड़े थे. जांच टीम ये भी पता करने में जुटी है कि आरोपियों की कोई अपराधिक बैकराउंड है या नही. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और नशा तस्करों के पूरे नेटवर्क का पता करने में जुटी है. पुलिस की कोशिश है कि जिन नशा तस्करों से ये गांजा लेकर आए थे उनके तक पहुंच कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए.

पलवलः नशा तस्करों के खिलाफ होडल पुलिस की कार्रवाई जारी है. अपराध जांच शाखा को 64 किलोग्राम गांजे के साथ 2 आरोपियों को दबोचने (Hodal CIA arrested drug smugglers) में सफलता मिली है. डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस जब हसनपुर चौक पर थी तो सूचना मिली कि कुछ नशा तस्कर गांजा लेकर जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने एनएच-19 पर उजिना ड्रेन के पास नाका लगाया और वाहनाें की जांच शुरु की. सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने एक कैंटर को रोका तो उसमें से 4 कट्टे गांजे के बरामद हुए.

आरोपियों ने बड़ी चालाकी से पुलिस को चकमा देने के लिए कैंटर की टीन शेड के नीचे गांजा (ganja recovered in hodal) छुपा रखा था. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो शेड के नीचे से 64 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं. जिनके नाम सूरज और संदेश हैं. आरोपी छत्तीसगढ़ से गांजा लाते थे और फिर उसे अलग-अलग राज्यों में बेचते थे.

पुलिस ने अरोपियों को रिमांड पर ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा (drug smuggling in hodal) रही है कि वो नशे के इस कारोबार में कब से जुड़े थे. जांच टीम ये भी पता करने में जुटी है कि आरोपियों की कोई अपराधिक बैकराउंड है या नही. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और नशा तस्करों के पूरे नेटवर्क का पता करने में जुटी है. पुलिस की कोशिश है कि जिन नशा तस्करों से ये गांजा लेकर आए थे उनके तक पहुंच कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.