पलवल: एक तरफ देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस नारे की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दरअसल मामला पलवल और गुरुग्राम से सामने आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला को लड़का पैदा होने की शर्तिया दवाई देते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
स्वास्थ्य विभाग ने बनाई थी योजना
टीम ने योजना बनाकर इस महिला को पकड़ा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी सतर्कता दिखाते हुए इस गिरोह को पकड़ा. एक महिला ग्राहक बनकर आरोपी महिला के पास लड़का पैदा करने वाली दवाई लेने गई. तभी विभाग ने महिला को पकड़ा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात महिला के खिलाफ सदर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
लड़का पैदा होने की देती थी दवाई
आपको बता दें कि महिला अंधविश्वास का धंधा चला रही थी और वो गर्भवती महिलाओं को लड़का पैदा होने की शर्तिया दवाई देती थी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.