ETV Bharat / state

गर्मी से पहले सेहत को लेकर सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग, दुकानों में छापेमारी कर पकड़ी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स

पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी स्थित थोक विक्रेता की दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने एक दुकान से एक्सपायरी डेट की तीन पेटी कोल्ड ड्रिंक्स बरामद की.

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 11:46 AM IST

Updated : Feb 17, 2019, 12:31 PM IST

पलवल: गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले लोगों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पेय पदार्थों की जांच शुरू कर दी है जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी
undefined

शिकायत मिली थी कि जिन पेय पदार्थों को लोग प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में प्रयोग करते हैं ऐसे पेय पदार्थ मंडी स्थित थोक विक्रेता अपनी दुकानों पर बेच रहे हैं जिनकी एक्सपायर डेट समाप्त हो चुकी है.
शिकायत के आधार पर टीम गठित कर मंडी स्थित एक दुकान पर छापेमारी की गई जहां तीन पेटी पेप्सी एक्सपायर डेट की बरामद हुई. टीम ने तीनों पेटियों में रखी कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल भरे और उन्हें जांच के लिए भेज दिया.
डॉक्टर संजय, आरएमओ सिविल अस्पताल


टीम इंचार्ज डॉक्टर ने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट के आधार पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की छापेमारी लगातार जारी रहेगी जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न किया जा सके.

पलवल: गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले लोगों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पेय पदार्थों की जांच शुरू कर दी है जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी
undefined

शिकायत मिली थी कि जिन पेय पदार्थों को लोग प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में प्रयोग करते हैं ऐसे पेय पदार्थ मंडी स्थित थोक विक्रेता अपनी दुकानों पर बेच रहे हैं जिनकी एक्सपायर डेट समाप्त हो चुकी है.
शिकायत के आधार पर टीम गठित कर मंडी स्थित एक दुकान पर छापेमारी की गई जहां तीन पेटी पेप्सी एक्सपायर डेट की बरामद हुई. टीम ने तीनों पेटियों में रखी कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल भरे और उन्हें जांच के लिए भेज दिया.
डॉक्टर संजय, आरएमओ सिविल अस्पताल


टीम इंचार्ज डॉक्टर ने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट के आधार पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की छापेमारी लगातार जारी रहेगी जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न किया जा सके.

Kindly use this path to get the GFx related to budget and get it customized with the Design team.
The templates provided are of Interim Budget 2019, hence use it after rectification.

Path: 

1. EB Common share\Business\Input\1st February\Budget Templates NLE\Full page plates

2. EB Common share\Business\Interim Budget 2019\GFX for Budget\Blank GFX
Last Updated : Feb 17, 2019, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.