पलवल: जिले में प्रेम प्रसंग के चलते दसवीं कक्षा के छात्र को नहर में फेंककर कर मौत के घाट उतार दिया गया. चांदहट थाना पुलिस ने मृतक छात्र की बुआ की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
पलवल पुलिस जांच अधिकारी जीतराम के अनुसार पलवल के इस्लामाबाद निवासी पूनम पत्नी गुलजारी लाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि खैर बादशाहपुर जिला बुलंदशहर (यूपी) निवासी 16 वर्षीय भतीजा आकाश मेरे ही पास रहकर दसवीं कक्षा में पढ़ता था. स्कूल में आकाश का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस बारे में स्कूल प्रिसिंपल को पता चला तो आकाश और उस लड़की को स्कूल से निकाल दिया गया.
ये भी पढे़ं- पलवल में खेतों पर काम कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या
इसके बाद पूनम ने आकाश को उसके घर यूपी भेज दिया. लगभग 15 दिन पहले आकाश अपने घर से अपनी बुआ के पास मिलने के लिए आया हुआ था. आकाश 28 मई को अपनी बुआ से ये कहकर गया था कि वो अपने घर जा रहा है. आकाश के दोस्तों से कुछ देर बाद पूनम को पता चला कि आकाश को लड़की के परिजनों ने पकड़ रखा है.
ये भी पढे़ं- शर्मनाक: पलवल में नशीला पदार्थ पिलाकर 3 युवकों पर लड़की से गैंगरेप का आरोप
पूनम जब नहर पहुंची तो लड़की के परिजनों ने आकाश को नहर में धक्का दे दिया. आकाश का शव किठवाड़ी नहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर से बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने पूनम की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.