पलवल: पलवल-असावटी के मध्य रेलवे लाइन पर दो जून को सुबह मृत अवस्था में एक अज्ञात लड़की का शव मिला था. जिसकी पहचान कर ली गई है. फिलहाल पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका के पिता ने लिखित शिकायत देकर अपने ही गांव को दो युवकों पर अपहरण कर रेप करने के बाद जान से मारने का आरोप लगाया है.
मृतिका के पिता का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसकी बेटी के साथ रेप करके मारने के बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था, ताकि मामला आत्महत्या का लगे. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फोन से मृतका के परिजनों को मैसेज भी भेजा है. आरोपियों ने मृतिका के परिजनों मैसेज भेजा था कि आपकी लड़की का शव रेलवे लाइन पर पड़ा है. जिसके बाद जीआरपी ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.