ETV Bharat / state

पलवल में भी खाद की किल्लत, गुस्साए किसानों ने NH-19 पर लगाया जाम - पलवल खाद की कमी

हरियाणा के पलवल जिले में भी खाद के लिए (fertilizer shortage palwal) पिछले दो दिनों से किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. खाद की किल्लत से परेशान किसान अब सड़कों पर उतरने लगे हैं.

Farmers Jam NH19 In Hodal
Farmers Jam NH19 In Hodal
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 3:33 PM IST

पलवल: हरियाणा के अन्य जिलों के साथ-साथ अब पलवल जिले (DAP shortage Palwal) में भी खाद के लिए पिछले दो दिनो से किसानों धक्के खा रहे हैं. खाद की किल्लत से परेशान किसानों का आज सब्र का बांध टूट गया. होडल में किसानों ने खाद के लिए नेशनल हाइवे-19 (Farmers Jam NH-19 In Hodal) को जाम कर दिया. वहीं हथीन में भी किसानों ने जयंती मोड़ पर जाम लगा दिया. होडल में नेशनल हाइवे-19 पर कई घंटों तक जाम लगा रहा. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी किसानों ने जाम नहीं खोला.

किसानों का कहना है कि खाद नहीं मिलने से उनकी गेंहू की बुआई नहीं हो पा रही है जिससे उनको काफी नुकसान हो रहा है. कई दिनों से झूठ बोला जा रहा है कि आज खाद आयेगा, लेकिन सिवाय परेशानी के किसानों को कुछ नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जल्द से जल्द किसानों को खाद मुहैया कराना चाहिए.

पलवल में भी खाद की किल्लत, गुस्साए किसानों ने NH-19 पर लगाया जाम

वहीं इस बारे में डीएसपी सतेंद्र ने कहा कि इस बारे में उच्चाधिकारियों से हमारी बात हुई है. खाद दिल्ली तक पहुंच चुका है, पलवल खाद पहुंचने के बाद किसानों को बांटा जाएगा. खाद पर बिल्कुल भी कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन ने विशेष टीमें गठित की हुई हैं ताकि खाद की कालाबाजारी न हो और किसानों तक सही व्यवस्था के साथ खाद पहुंचे.

ये भी पढ़ें : जानें क्यों हो रही हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत, सरकारी दावों से कोसों दूर हकीकत

पलवल: हरियाणा के अन्य जिलों के साथ-साथ अब पलवल जिले (DAP shortage Palwal) में भी खाद के लिए पिछले दो दिनो से किसानों धक्के खा रहे हैं. खाद की किल्लत से परेशान किसानों का आज सब्र का बांध टूट गया. होडल में किसानों ने खाद के लिए नेशनल हाइवे-19 (Farmers Jam NH-19 In Hodal) को जाम कर दिया. वहीं हथीन में भी किसानों ने जयंती मोड़ पर जाम लगा दिया. होडल में नेशनल हाइवे-19 पर कई घंटों तक जाम लगा रहा. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी किसानों ने जाम नहीं खोला.

किसानों का कहना है कि खाद नहीं मिलने से उनकी गेंहू की बुआई नहीं हो पा रही है जिससे उनको काफी नुकसान हो रहा है. कई दिनों से झूठ बोला जा रहा है कि आज खाद आयेगा, लेकिन सिवाय परेशानी के किसानों को कुछ नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जल्द से जल्द किसानों को खाद मुहैया कराना चाहिए.

पलवल में भी खाद की किल्लत, गुस्साए किसानों ने NH-19 पर लगाया जाम

वहीं इस बारे में डीएसपी सतेंद्र ने कहा कि इस बारे में उच्चाधिकारियों से हमारी बात हुई है. खाद दिल्ली तक पहुंच चुका है, पलवल खाद पहुंचने के बाद किसानों को बांटा जाएगा. खाद पर बिल्कुल भी कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन ने विशेष टीमें गठित की हुई हैं ताकि खाद की कालाबाजारी न हो और किसानों तक सही व्यवस्था के साथ खाद पहुंचे.

ये भी पढ़ें : जानें क्यों हो रही हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत, सरकारी दावों से कोसों दूर हकीकत

Last Updated : Nov 1, 2021, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.