पलवल: नेशनल हाईवे -19 पर गांव अटोहा के निकट किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक टीम गठित कर दी गई है. जो पिछले आठ दिनों से किसानों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है और दवाईयां वितरित की जा रही है.
जिला सिविल अस्पताल से डॉक्टर कोमल गुप्ता ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ.ब्रहमदीप सिहं के दिशानिर्देश पर किसानों के धरने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया है. जिसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन मौजूद है.
ये भी पढ़ें:पलवल हाईवे पर लगा लंबा जाम, किसानों ने रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम पर दे रखी है चेतावनी
आपको बता दें कि पलवल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जैसी महामारी को ध्यान रखते हुए किसानो की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और उन्हें मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतू जागरूक भी किया जा रहा है. अब देखना होगा की यह किसान कब तक आंदोलन को जारी रखते हैं और डाक्टरों द्वारा किसानों के स्वास्थ्य की कब तक जांच की जाएगी.