पलवल: जिले में अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. शनिवार को कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की और सरकार व विभाग के अधिकारियों के विरोध में नारे लगाए. कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया. तो ये हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल बन जाएगी.
एचएससी वर्कर यूनियन के प्रधान जगदीश सिंह ने बताया कि ये हड़ताल और विभाग के अधिकारियों और सरकार के खिलाफ की जा रही है. क्योंकि अधिकारियों ने कुछ कर्मचारियों के तबादले इधर से उधर कर दिए हैं. जिस वजह से बिजली विभाग में आए दिन दुर्घटना हो रही है और कर्मचारी घायल हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि दूसरी जगह जाने पर कर्मचारियों को उस एरिया के बारे में और बिजली की लाइनों के बारे में जानकारी नहीं होती. जिस वजह से यह दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं विभाग के अधिकारियों ने आउट सोर्स पर रखे कर्मचारियों को ये कहकर निकाल दिया है कि उनके प्रमाण पत्र नकली है.
उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी विभाग में काम कर रहे हैं. उन कर्मचारियों के भी प्रमाण पत्र उसी जगह के हैं जिस जगह के प्रमाण पत्र आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों के हैं. अगर हटाना है तो सभी को हटाया जाए, लेकिन अधिकारी कुछ कर्मचारियों को निशाना बनाकर उनकी रोजी-रोटी को छीन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर विभाग के अधिकारियों ने और सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना और तबादले वापस नहीं लिए तो यह हड़ताल उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी.
ये भी पढ़ें: पटरी पर लौट रहा है ज्वेलर्स का व्यापार, ग्राहकों को सता रहा भाव बढ़ने का डर