पलवल: हरियाणा दिवस पर बिजली विभाग पलवल के 30 गांव को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. बिजली विभाग द्वारा जिला पलवल में 30 गांवों को 1 नवंबर से 24 घंटे बिजली दी जाएगी. इससे अब 30 गांवों को शहर की तर्ज पर बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए बिजली विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.
पलवल में बिजली के अधीक्षक अभियंता एसएस सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा दिवस के मौके पर 6 फीडरों पर काम पूरा हो जाएगा. जिसमे इन फीडरों से 30 गांवों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. उन्होंने बताया कि इन फीडरों पर 30 गांव आते हैं और इन गांवों को शहरों की तर्ज पर बिजली मिलेगी.
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की ओर से इन गांव में शहर पर दी जाने वाली बिजली को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है. बिजली विभाग का कहना है कि बिजली विभाग की इस पहल से ग्रामीण भी बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें:-निकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक के विरोध मार्च को पुलिस ने रोका