ETV Bharat / state

चप्पल का निशान बदल सकती है जेजेपी, नए पार्टी सिंबल के लिए अप्लाई करेंगे दुष्यंत?

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक्शन मोड में आ गए हैं. हथीन में रोजा इफ्तार के लिए लोगों के बीच पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब पार्टी इसपर भी मंथन करेगी की चप्पल के चुनाव के लिए रिअप्लाई करें या फिर नए सिंबल पर विचार करें.

दुष्यंत चौटाल और पार्टी सिंबल
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 11:52 AM IST

पलवल: रोजा इफ्तार के दौरान हथीन पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी को लोगों ने पूरा सर्मथन दिया है. पार्टी सिम्बल पर दुष्यंत ने कहा कि हम चप्पल के निशान को बदलने के लिए फिर से चुनाव आयोग में अप्लाई करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी इस बात को लेकर मंथन करेंगे. जिसके बाद फैसला किया जाएगा कि पार्टी के निशान के लिए रिअप्लाई करना है या फिर नए सिंबल पर विचार करना है.

क्लिक कर देखें वीडियो

पलवल: रोजा इफ्तार के दौरान हथीन पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी को लोगों ने पूरा सर्मथन दिया है. पार्टी सिम्बल पर दुष्यंत ने कहा कि हम चप्पल के निशान को बदलने के लिए फिर से चुनाव आयोग में अप्लाई करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी इस बात को लेकर मंथन करेंगे. जिसके बाद फैसला किया जाएगा कि पार्टी के निशान के लिए रिअप्लाई करना है या फिर नए सिंबल पर विचार करना है.

क्लिक कर देखें वीडियो


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sun 2 Jun, 2019, 10:53
Subject: 02_05_PALWAL_DUSHYANT ROJA IFTAR_DINESH KUMAR
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>


Download link 
https://we.tl/t-4LQLPDC0Ti  


स्लग-  हथीन में रोजा इफ्तार मे जजपा सुप्रीमो दुष्यंत ने दी ईद की मुबारक बाद, कहा जल्द ही चप्पल के निशान को बदलने के लिये चुनाव आयोग में एपलाई कर सकती है जजपा 


एंकर- पलवल, हथीन में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की और अपने हाथों से रोजेदारों का रोजा खुलवाया इस मौके पर जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने अल्ला ताला से दुआ मांगते हुए कहा कि आने वाले समय में भी और मजबूती के साथ इस तरह के कार्यक्रमों में दोनों समुदाय के लोग मिलते रहें और आपसी भाइचारे को कायम रखें। उपर वाला आप सब को तरक्की दे और हमारे संगठन को और ताकत दे और आने वाले छह महीनों में प्रदेश में ऐसा इतिहास रचे जो किसी ने ना देखा हो और न सोचा हो। आने वाली नौ तारीख को स्टेट और राष्टीय कार्यकारिणी की मीटिंग में यह फैसला भी लेना है कि हमें चप्पल का चुनाव निशान रखना है या अन्य किसी सिंबल के लिये एपलाई करना है। 


विओ- हथीन में जजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने हर वर्ष की भांति इस बार भी रोजा इफ्तार कार्यक्रम में आयोजित किया। इस मौके पर हजारों  मुस्लिम व हिंदु समाज के लोगों ने एक साथ बैठकर फलाहार किया। आपसी भाईचारा व एकजुटता का परिचय देते हुए सभी ने आपसी मतभेदों को भुला कर मानवता का संदेश दिया। कार्यक्रम में जजपा नेता दुष्यंत चौटाला मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और अपने हाथों से रोजेदारों का रोजा खुलवाया इस मौके पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व मंत्री जगदीश नायर सहित जजपा के तमाम नेता मौजूद रहे। आपको बता दे कि यह रोजा इफ्तार कार्यक्रम लगभग 30 वर्षों से अनवरत हो रहा है। इससे न सिर्फ प्रेरणा मिलती है बल्कि भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान हिमुस्लिम सद्भावना का परिदृश्य देखते ही बना।। दुष्यंत चोटाला ने रोजेदारों को रमजान के पवित्र माह की शुभकामनाएं देने के साथ साथ ईद की भी मुबारक बाद दी।  निर्धारित समय पर रोजेदारों ने नमाज अदा की और फिर उसके बाद एक साथ रोजा इफ्तार किया। रोजा इफ्तार पार्टी में रोजेदारों व मुस्लिम समुदाय के अलावा हिंदुओं ने भी शिरकत की। सभी ने एक-दूसरे को रमजान माह की मुबारकबाद दी। कार्यक्रम के माध्यम से देश में अमन शांति व आपसी भाईचारे की दुआ मांगी गई। इस मौके पर जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा व देश में अमन-चैन को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ाना है। आने वाले समय में भी और मजबूती के साथ इस तरह के कार्यक्रमों में दोनों समुदाय के लोग मिलते रहें और आपसी भाइचारे को कायम रखें। आगे भी इस भाई-चारे के लिए काम करते रहेंगे। रमजान का पाक महीना हमें आपस में मिलकर रहना सिखाता है किस तरह से जीवन के अंदर तमाम तरह की बुराइंयों को दूर करने के लिये आपसी भाइचारे को मजबूती देने के लिये खुशहाली लाने के लिये रोजा इफ्तार एक तपस्या है इसकी सुभकामनाऐं देता हूं। उन्होने अपनी पार्टी की लोकसभा चुनाव में एक भी सीट हा‌ंसिल नहीं होने पर कहा कि हमारी पार्टी की अभी शुरूआत है। 6 महीने के अंदर हमारी पार्टी ने लगभग 6 प्रतिशत मत हासिल किये हैं। यह इतिहास कि किसी भी प्रदेश की पार्टी का जन्म हुआ हो और छह महीने के अंदर उसके ऐसे नतीजे नहीं आये। आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने कांग्रेस पार्टी से अलग होकर 7 प्रतिशत वोट हांसिल किये और कांग्रेस पार्टी ने 24 प्रतिशत मत हांसिल किये थे। आज यह साफ है कि जनमत ने जजपा को अपनाने का काम किया है। हमारी पार्टी के लिये अगले 100 दिन अहम है। नौ तारीख तो स्टेट और राष्टीय कार्यकारिणी की मीटिंग है कि 100 दिनों में किस प्रकार से मिलकर  संगठन को और मजबूत करने का एक -एक साथी प्रयास करेगा। जिस तरह से हथीन में रोजा इफ्तार में हिंदुओं और मुस्लमानों का प्यार देखने को मिला यह पावन माह हमें आने वाले समय में और ताकत देगा कि हम अपने संगठन को और मजबूती के साथ आगे लेकर जायें और बूथ लेवल पर मजबूती के साथ जाकर प्रदेश में जजपा की सरकार बनायें। उन्होने बसपा के साथ गठबंध कि चर्चाओं पर कहा कि हम अभी आम आदनी पार्टी के साथ मिलकर लडे हैं आगे ये चर्चाएं चलेगी कि आगे हम कैसे मिलकर बढ़ सकते हैं। आने वाली नौ तारीख की मीटिंग में सभी साथियों की यह राय भी लेंगे कि हमें चप्पल का चुनाव निशान रखना है या अन्य किसी सिंबल के लिये एपलाई करना है इन सभी मुद्दों पर मीटिंग में मंथन होगा ताकि प्रदेश में जजपा की सरकार बनाई जा सके। उन्होने कहा कि इनेलो पार्टी से हमारी राहें अलग हैं हमारी विचाधरा अलग हैं। हमने सात सीटों पर चुनाव लड़कर इनेलो से तीन गुणा ज्यादा वोट ज्यादा हांसिल किये हैं। हमारा प्रयास उनकी ओर मुडकर देखना नहीं हैं हमारा प्रयास यही होगा कि प्रदेश से भाजपा की सरकार को उखाड़ फैंकना है।  

 स्पीच- दुष्यंत चौटाला, जजपा नेता, file-3 
  बाइट- दुष्यंत चौटाला, जजपा नेता , file- 4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.