ETV Bharat / state

पलवल में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार: करीब 38 लाख की स्मैक बरामद, यूपी से हरियाणा की जा रही थी सप्लाई - पलवल में नशा तस्कर गिरफ्तार

नशे पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. वीरवार को टीम ने नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया.

drug smuggler arrested in palwal
drug smuggler arrested in palwal
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 2:22 PM IST

पलवल में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार: करीब 38 लाख की स्मैक बरामद, यूपी से हरियाणा की जा रही थी सप्लाई

पलवल: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अलीगढ़ और कासगंज से पलवल में सप्लाई के लिए लाई जा रही लाखों रुपये की स्मैक सहित नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 38 लाख रुपये की बताई जा रही है. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यूनिट के फरीदाबाद व पलवल के प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि हमने नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

जिनके पास से करीब 38 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है. आरोपी उत्तर प्रदेश से इस स्मैक को हरियाणा में बेचने की फिराक में थे. उन्होंने बताया कि हमने नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत उनकी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अलीगढ़ और कासगंज से कार सवार तीन युवक सप्लाई के लिए भारी मात्रा में स्मैक लेकर आए हैं. जोकि पलवल की बसंत विहार कॉलोनी में मौजूद हैं. ये स्मैक पलवल और आसपास के इलाके में सप्लाई करने के लिए लाए हैं.

ये भी पढ़ें- ओटीपी पूछकर युवक के खाते से निकाले 60 हजार रुपये, 40 हजार का लिया एंड्रॉयड फोन, आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही टीम गठित करके मौके पर दबिश दी गई और तीनों युवकों को काबू किया गया. तीनों युवकों की पहचान मदन गोपाल, विशाल और जितेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने जब इनकी गाड़ी की तलाशी ली तो उन्हें कार से 355 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 38 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नशा तस्कर गिरोह के तार कहां तक जुड़े हैं. उसके बारे में भी पता लगाया जाएगा.

पलवल में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार: करीब 38 लाख की स्मैक बरामद, यूपी से हरियाणा की जा रही थी सप्लाई

पलवल: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अलीगढ़ और कासगंज से पलवल में सप्लाई के लिए लाई जा रही लाखों रुपये की स्मैक सहित नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 38 लाख रुपये की बताई जा रही है. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यूनिट के फरीदाबाद व पलवल के प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि हमने नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

जिनके पास से करीब 38 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है. आरोपी उत्तर प्रदेश से इस स्मैक को हरियाणा में बेचने की फिराक में थे. उन्होंने बताया कि हमने नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत उनकी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अलीगढ़ और कासगंज से कार सवार तीन युवक सप्लाई के लिए भारी मात्रा में स्मैक लेकर आए हैं. जोकि पलवल की बसंत विहार कॉलोनी में मौजूद हैं. ये स्मैक पलवल और आसपास के इलाके में सप्लाई करने के लिए लाए हैं.

ये भी पढ़ें- ओटीपी पूछकर युवक के खाते से निकाले 60 हजार रुपये, 40 हजार का लिया एंड्रॉयड फोन, आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही टीम गठित करके मौके पर दबिश दी गई और तीनों युवकों को काबू किया गया. तीनों युवकों की पहचान मदन गोपाल, विशाल और जितेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने जब इनकी गाड़ी की तलाशी ली तो उन्हें कार से 355 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 38 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नशा तस्कर गिरोह के तार कहां तक जुड़े हैं. उसके बारे में भी पता लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.