पललव: जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने बुधवार को लघु सचिवालय में डाटा एंट्री एंड ट्रेनिंग लैब का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारीगण भी मौजूद रहे. डाटा एंट्री एंड ट्रेनिंग लैब में 48 कम्प्यूटर लगाए गए हैं जिसके माध्यम से कर्मचारियों को डाटा एंट्री करने में सुविधा होगी.
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि डाटा एंट्री एंड ट्रेनिंग लैब में डाटा एंट्री ऑपरेटरों और प्रोग्रामर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से संबंधित सभी सूचनाओं के बारे में अपडेट रह सकें. लैब के माध्यम से परिवार पहचान पत्र बनवाने वाले लोगों का डाटा समय पर सूचीबद्ध किया जा सकेगा.
ई-गवर्नेंस के अंर्तगत चलने वाली योजनाओं का डाटा एंट्री करने का समय कम होता है. ऐसे में डाटा एंट्री लैब के माध्यम से कम समय में ये कार्य पूरा करने में मदद मिलेगी. जिला लघु सचिवालय में डाटा एंट्री एंड ट्रेनिंग लैब बनने से एक ही छत के नीचे कार्य करने में कर्मचारियों को सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें- आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट