ETV Bharat / state

पलवल में गायों की स्थिति गंभीर, गौ सेवा अस्पताल भी नहीं ले रहा सुध

पलवल के होडल में गायों का ध्यान रखने के लिए कोई नहीं है. ना सरकार औ ना ही प्रशासन गायों की बीमार हालत पर किसी ने सुध नहीं ली है. हालात ये हैं कि गौ सेवा धाम अस्पताल (होडल) भी गायों की मौत को लेकर गंभीर नहीं है.

cow deaths in palwal
cow deaths in palwal
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:48 PM IST

पलवल: होडल में लगातार गायों की मौत हो रही है. इतना तो तब है जब होडल में गौ सेवा धाम अस्पताल है जहां पर हर महीने करोड़ों रुपये दान आता है, लेकिन उसके बाद भी इस अस्पताल में गायों का इलाज नहीं हो रहा है. लोगों के बार-बार कहने पर भी अस्पताल से गायों को लेने के लिए कोई नहीं आता है. जिस वजह से क्षेत्र के लोगों में गौ सेवा धाम अस्पताल के खिलाफ भारी रोष बना हुआ है.

आपको बता दें पलवल जिले के उपमंडल होडल के निकट गौ सेवा धाम अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल में सरकार के साथ-साथ देश के दानी लोगों द्वारा करोड़ों रुपये का डोनेशन आता है. इस अस्पताल में देश से ही नहीं विदेशों से भी गौ सेवा के लिए खुलकर दान आता है.

होडल में बीमार गायों की स्थिति बेहद खराब

हरियाणा सरकार से भी लाखों रुपये अस्पताल में गायों के इलाज के लिए दिए हैं, लेकिन अगर इसकी जमीनी हकीकत आपको पता लगेगी तो आपके मन को दुख पहुंचेगा. बता दें होडल में कई दिनों से सूचनाएं मिल रही थी की जगह-जगह घायल और बीमार गाय तड़प-तड़प कर मर रही हैं.

पलवल में गायों की स्थिति गंभीर, गौ सेवा अस्पताल भी नहीं ले रहा सुध

वहीं ऐसा ही एक मामला होडल की पेच कॉलोनी से सामने आया. जहां गाय सड़क पर तड़प-तड़प के मर रही थी. जिसको लेकर कॉलोनी निवासी कई घंटे तक गौ सेवा धाम अस्पताल में फोन करते रहे, लेकिन अस्पताल से कोई भी गाय को देखने नहीं आया.

जिसके बाद लोगों ने बताया की होडल से भी इस अस्पताल के लिए काफी रुपये दान दिया जाता है. शहर के लोग इसलिए इस अस्पताल में दान देते हैं की इसके अंदर बीमार और घायल गायों का इलाज हो सके, लेकिन अब होडल निवासियों को लगता है की ये अस्पताल गौ सेवा के लिए नहीं है बल्कि गौ सेवा के नाम पर दुकान बनाई हुई है.

ये भी पढ़ें- हिसार: गांव नगथला में पिछले 48 घटों में रहस्यमयी बीमारी से 35 दुधारू पशुओं की मौत

पलवल: होडल में लगातार गायों की मौत हो रही है. इतना तो तब है जब होडल में गौ सेवा धाम अस्पताल है जहां पर हर महीने करोड़ों रुपये दान आता है, लेकिन उसके बाद भी इस अस्पताल में गायों का इलाज नहीं हो रहा है. लोगों के बार-बार कहने पर भी अस्पताल से गायों को लेने के लिए कोई नहीं आता है. जिस वजह से क्षेत्र के लोगों में गौ सेवा धाम अस्पताल के खिलाफ भारी रोष बना हुआ है.

आपको बता दें पलवल जिले के उपमंडल होडल के निकट गौ सेवा धाम अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल में सरकार के साथ-साथ देश के दानी लोगों द्वारा करोड़ों रुपये का डोनेशन आता है. इस अस्पताल में देश से ही नहीं विदेशों से भी गौ सेवा के लिए खुलकर दान आता है.

होडल में बीमार गायों की स्थिति बेहद खराब

हरियाणा सरकार से भी लाखों रुपये अस्पताल में गायों के इलाज के लिए दिए हैं, लेकिन अगर इसकी जमीनी हकीकत आपको पता लगेगी तो आपके मन को दुख पहुंचेगा. बता दें होडल में कई दिनों से सूचनाएं मिल रही थी की जगह-जगह घायल और बीमार गाय तड़प-तड़प कर मर रही हैं.

पलवल में गायों की स्थिति गंभीर, गौ सेवा अस्पताल भी नहीं ले रहा सुध

वहीं ऐसा ही एक मामला होडल की पेच कॉलोनी से सामने आया. जहां गाय सड़क पर तड़प-तड़प के मर रही थी. जिसको लेकर कॉलोनी निवासी कई घंटे तक गौ सेवा धाम अस्पताल में फोन करते रहे, लेकिन अस्पताल से कोई भी गाय को देखने नहीं आया.

जिसके बाद लोगों ने बताया की होडल से भी इस अस्पताल के लिए काफी रुपये दान दिया जाता है. शहर के लोग इसलिए इस अस्पताल में दान देते हैं की इसके अंदर बीमार और घायल गायों का इलाज हो सके, लेकिन अब होडल निवासियों को लगता है की ये अस्पताल गौ सेवा के लिए नहीं है बल्कि गौ सेवा के नाम पर दुकान बनाई हुई है.

ये भी पढ़ें- हिसार: गांव नगथला में पिछले 48 घटों में रहस्यमयी बीमारी से 35 दुधारू पशुओं की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.