पलवल: जिले में अबकी बार कोरोना वायरस की वजह से स्वतंत्रता दिवस पर भी काफी असर पड़ रहा है. क्योंकि अबकी बार इस स्वतंत्रता दिवस पर केवल झंडा ही फहराया जाएगा और मुख्य अतिथि द्वारा भाषण दिया जाएगा. इस मौके पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा. अबकी बार लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को नहीं मिल पाएंगे.
उपमंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि अबकी बार कोरोना की वजह से भीड़-भाड़ एकत्रित नहीं की जाएगी और ना ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और दूसरे प्रोग्राम प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे. यहां तक कि ज्यादा परेड भी नहीं कराई जाएगी. इसको केवल छोटे रूप में ही मनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि केवल इस मौके पर झंडा फहराया जाएगा और मुख्य अतिथि द्वारा भाषण दिया जाएगा. जो कोरोना योद्धा हैं जैसे डॉक्टर, आशा वर्कर और सफाई कर्मचारी केवल उन्हीं को ही इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जो शहीद परिवार हैं उनको वो पहले ही घर जाकर सम्मानित कर चुके हैं. क्योंकि कोरोना की वजह से अबकी बार उनको स्टेज पर नहीं बुलाया जा रहा है. उनको घर पर ही सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र में शामिल होने वाले सभी शख्स को लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ?