पलवल: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा (kumari selja) ने रविवार को होडल के गांव सौंद पहुंचकर जन जागरण अभियान (congress jan jagran yatra) के अंतर्गत पदयात्रा शुरू की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश भर में आज से जन जागरण अभियान शुरू किया गया है, जो आगामी 29 नवम्बर तक चलेगा. अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर तक जाएंगे और वर्तमान भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे.
सैलजा ने आगे कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश भर में मंहगाई लगातार बढ़ रही है. गरीब लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोग महंगाई से त्रस्त हैं. पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार तेल कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में लोगों को महंगाई की मार से बचाया गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत बढ़ने के बावजूद भी देश में तेल की कीमतों को बढ़ने नहीं दिया गया था, लेकिन वर्तमान में तेल की कीमत कम होने पर भी देश में तेल सौ रुपए लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार ने राफेल डील में भ्रष्टाचार को दफनाने के लिए चलाया ऑपरेशन कवर-अप: अलका लांबा
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मंहगाई पर अंकुश नहीं लगा पाई है. आए दिन तेल, दालों व सब्जियों के रेट बढ़ रहे हैं. आमजन को जीवन बसर करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. कांग्रेस ने हरियाणा को नंबर वन बनाया था, लेकिन भाजपा की सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है. युवाओं को रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. प्रदेश में नौकरी के लिए परीक्षा देने से पहले ही पेपर लीक हो जाता है. सरकारी विभागों में करीब डेढ़ लाख पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन उन पदों को भरने के लिए सरकार की कोई व्यापक योजना नहीं है. यही सब बातें लोगों को घर-घर जाकर बताई जाएंगी.
वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा देश की आजादी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर सैलजा ने कहा कि ऐसे लोगों की बात का जवाब देने को कोई मतलब नहीं है. हां बीजेपी के जो नेता इस बयान को समर्थन कर रहे हैं उन्हें मैं कहूंगी कि देश की आजादी की लड़ाई में बीजेपी ने अंग्रेजों का साथ दिया था, और बीजेपी जो देश का इतिहास बदलना चाहती है वैसा नहीं हो पाएगा. बता दें कि कंगना ने 10 नवंबर को कहा था कि 15 अगस्त 1947 को भारत को जो आजादी मिली, वो आजादी नहीं भीख थी. असली आजादी तो 2014 में मिली है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App