ETV Bharat / state

कांग्रेस की एकता यात्रा फ्लॉप! पलवल पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ता हुए नदारद - पलवल

हरियाणा कांग्रेस में एकता दिखाने के लिए शुरू की गई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रविवार को पलवल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ गई. पलवल में यात्रा के समापन पर बस में केवल गिने चुने नेता ही मौजूद थे.

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से कार्यकर्ता गायब
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 2:49 AM IST

पलवलः हरियाणा कांग्रेस में एकता दिखाने के लिए शुरू की गई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रविवार को पलवल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ गई. पलवल में यात्रा के समापन पर बस में केवल गिने चुने नेता ही मौजूद थे.

कुलदीप बिश्नोई समेत कई नेता रहे गायब
बता दें कि बस यात्रा के समापन के दौरान कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी, कैप्टन अजय, शैलजा सहित तमाम नेता नदारद रहे. बस में केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गुलाम नबी आजाद, अशोक तंवर ही मौजूद थे.

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से कार्यकर्ता गायब

स्वागत से पहले विधायक हुए गुल!
पलवल के आल्हापुर चौक पर भी कार्यकर्ता इंतजार करते -करते जब थक गए तो करीब 8 बजे परिवर्तन यात्रा की बस पलवल पहुंची. यहां तक की पलवल से कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल भी मौके पर नहीं दिखाई दिए.

कांग्रेसी नेता फैंकते नजर आए फूल और माला
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ कांग्रेसी नेताओं को फूल माला भेंट की लेकिन गुलाम नबी आजद और भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यकर्ताओं की मालाओं के फैंकते नजर आए.

पलवलः हरियाणा कांग्रेस में एकता दिखाने के लिए शुरू की गई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रविवार को पलवल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ गई. पलवल में यात्रा के समापन पर बस में केवल गिने चुने नेता ही मौजूद थे.

कुलदीप बिश्नोई समेत कई नेता रहे गायब
बता दें कि बस यात्रा के समापन के दौरान कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी, कैप्टन अजय, शैलजा सहित तमाम नेता नदारद रहे. बस में केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गुलाम नबी आजाद, अशोक तंवर ही मौजूद थे.

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से कार्यकर्ता गायब

स्वागत से पहले विधायक हुए गुल!
पलवल के आल्हापुर चौक पर भी कार्यकर्ता इंतजार करते -करते जब थक गए तो करीब 8 बजे परिवर्तन यात्रा की बस पलवल पहुंची. यहां तक की पलवल से कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल भी मौके पर नहीं दिखाई दिए.

कांग्रेसी नेता फैंकते नजर आए फूल और माला
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ कांग्रेसी नेताओं को फूल माला भेंट की लेकिन गुलाम नबी आजद और भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यकर्ताओं की मालाओं के फैंकते नजर आए.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sun 31 Mar, 2019, 21:15
Subject: 31_03_palwal phuchi congress ki bus yatra_dinesh kumar
To: <etv.haryanaassignment@gmail.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>






file- 1 to 3 .....
Download link 

 एंकर- पलवल, हरियाणा कांग्रेस में एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से शुरू की गई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा आज पलवल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ गई। पलवल में यात्रा के समापन पर कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी, कैप्टन अजय, शैलजा सहित तमाम नेता नदारद रहे। बस में केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा , गुलाम नबी आजाद, अशोक तंवर ही मौजूद थे। वहीं गुलाम नबी आजाद और भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो समर्थकों की मालाओं को फैंकते नजर आये। उन्होने कहा कि पलवल में जल्द ही एक रैली कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे।

विओ- कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को लेकर पलवल के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में कई दिनों से उत्साह बना हुआ था और पलवल में जगह -जगह परविर्तन यात्रा का स्वागत होना था पलवल के आगरा चौक स्थित पुष्पा कॉम्पलैक्स के सामने पलवल के विधायक करण सिंह दलाल द्वारा टैंट लगाकर कार्यकर्ताओं के लिए सैकडों कुर्सियां लगाई गई थी और लगभग 4 बजे यात्रा के पलवल पहुंचने का समय रखा गया था लेकिन यात्रा के देर से आने की सूचना बार -बार बदलने पर कांग्रेस के विधायक करण सिंह दलाल ने अपने कार्यकर्ताओं को वापिस भेज दिया और टैंट और कुर्सियां भी मौके से हटा दी गई। पलवल के आल्हापुर चौक पर भी कार्यकर्ता इंतजार करते -करते जब थक गए तो करीब 8 बजे परिवर्तन यात्रा की बस पलवल पहुंची। बस में केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा , गुलाम नबी आजाद, अशोक तंवर, पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ही मौजूद थे। यहां तक की पलवल से कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल भी मौके पर नहीं दिखाई दिए। यात्रा के पलवल पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ फूल मालाएं अपने नेताओं को फूल माला भेंट की लेकिन गुलाम नबी आजद और भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यकर्ताओं की मालाओं के फैंकते नजर आए। इस मौक पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाब नबी आजाद ने कहा कि आज यात्रा देरी की वजह से कई प्रोग्राम कैंशिल किए गए अब जल्द ही पलवल में एक जनसभा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाने का काम किया जाएगा। वहीं पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो आपके इंतजार में पिछले 8 घंटे से खडे हैं तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने काह कि कार्यकर्ताओं का पशीना व्यर्थ नहीं जाएंगा। 

स्पीच- गुलाम नबी आजाद, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, फाइल-३
स्पीच-भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व सीएम , हरियाणा, फाइल- २



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.