पलवल: सब्जी मंडी को स्वच्छ बनाने के लिए क्लीन ऐंड स्मार्ट पलवल संस्था ने एक नई पहल शुरू की है. संस्था के सदस्यों ने पलवल सब्जी मंडी में गीला कचरा और सूखा कचरा के डस्टबीन रखवाए और साथ ही कपड़े के थैले सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों को आधे रेट यानि 5 रुपये पर पीस दिए और दुकानदारों से अनुरोध किया की वो गीला कचरा गीले के डस्टबीन में और सूखा कचरा सूखे वाले डस्टबीन में डालें. ताकि सब्जी मंडी को साफ-सुथरा बनाया जा सके. साथ ही दुकानदारों से अनुरोध भी किया गया की वो ग्राहकों को पॉलिथीन दें और कपड़े के थैलों का प्रयोग करें.
इंदौर की क्लीन ऐंड स्मार्ट सब्जी मंडी के फोटों ने पलवल की क्लीन ऐंड स्मार्ट संस्था को पलवल की सब्जी मंडी को साफ करने के लिए प्रेरित किया है जिसके बाद क्लीन ऐंड स्मार्ट पलवल संस्था के सदस्यों ने भी पलवल की दूषित सब्जी मंडी को साफ करने के लिए मुहीम शुरू की और सब्जी मंडी में गीला कचरा और सूखा कचरा के डस्टबीन रखवाएं. ताकि सब्जी मंडी से निकलने वाले गीले कचरे को गीले वाले डस्टबीन में डाला जाए और सूखे कचरे को सूखे वाले डस्टबीन में डाला जा सके और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी बाद में उन्हें उठाकर डम्पिंग स्टेशन तक पहुंचा सके.
साथ ही क्लीन ऐंड स्मार्ट पलवल संस्था के सदस्यों ने कपड़े के थैले सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों को आधे रेट यानि 5 रुपये पर पीस पर दिए और दुकानदारों से अनुरोध किया कि वो सब्जी मंडी में ग्राहकों को पोलोथीन न दें और कपड़े के थैलों का प्रयोग करें और ग्राहकों से भी सब्जी के लिए थैले लाने को कहें. इससे सब्जी मंडी को साफ किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव की लड़कियों ने भेजी थी 'ट्रंप भैया' को राखी, जानिए मरोड़ा गांव का ट्रंप कनेक्शन