पलवल: आज जहां देश में जगह-जगह पर कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है और लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं पलवल जिले के गांव बंचारी के युवाओं ने गांव में सफाई अभियान चलाया और गांव की गलियों और नालियों की सफाई कर गाँव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया.
इस सफाई अभियान की शुरुआत चौथैया पट्टी से शुरू होकर ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग से होते हुए बस स्टैंड तक सफाई की गई. गांव के युवाओं ने ये सफाई अभियान शहीदों के नाम किया. गांव के समाज सेवी उदयवीर ने बताया कि आज कारगिल विजय दिवस है और इस सफाई अभियान को उन्होंने देश के शहीद वीर सपूतों को समर्पित किया है.
ये भी पढ़ें- कारगिल दिवस विशेष: जिन वीरों ने देश के लिए शहादत दी, उनका शौर्य भूल गया सिस्टम
उन्होंने कहा की आज से गांव में हर हफ्ते इस तरह का सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि गांव को स्वच्छ और साफ बनाया जा सके. गौरतलब है कि पलवल के बंचारी गांव के युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर कारगिल विजय दिवस मनाया. अगर हर जगह इस तरह के आयोजन किए जाएं तो शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.