पलवल: नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. वहीं छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल जन कल्याण समिति की ओर से आगामी 30 और 31 अक्टूबर को छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया (Chhath Festival in Palwal) जाएगा. यह महोत्सव अगवानपुर गांव स्थित छठ घाट पर आयोजित किया जाएगा. महोत्सव को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूर्वांचल जन कल्याण समिति के प्रधान विजय पटेल ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम को छठ घाट पर ढलते सूर्य और 31 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया (Chhath mahotsav 2022 in Palwal) जाएगा.
पलवल में छठ महोत्सव के दौरान रात में छठी मैया का जागरण का आयोजन किया (Chhath mahotsav in Palwal) जाएगा. इस कार्यक्रम में पूर्वांचल के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. छठ महोत्सव को लेकर छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया (Chhath Puja sthal in Palwal) गया है. बता दें कि पलवल में छठ पूजा का भव्य आयोजन होता है. छठ पूजा में दूर-दराज से लोग यहां आकर पूजा में हिस्सा लेते हैं.
यह भी पढ़ें-Daily Horoscope 29 October : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल
एक महीने पहले ही छठ पूजा स्थल पर साफ-सफाई का कार्य शुरू हो जाता (Chhath preparations in Palwal) है. इसके बाद घाट और छठी मैया का रंग रोगन किया (Chhath mahotsav 2022) जाता है. नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत होती है. उसके बाद घरों में महिलाएं छठी मैया के गीत गाती हैं. पूजा के दौरान तीन दिन तक महिलाएं अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती (Chhath mahotsav 2022 in haryana) हैं.