पलवल: जिले में स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी और जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन किया. शिविर में युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया.
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि जिले में नशा मुक्ति पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसके अंर्तगत युवाओं को नशे से दूर रखने के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
महेश मलिक ने बताया कि हमारा युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ रहा है. नशे से शारीरिक, सामाजिक व आर्थिक हानि हो रही है. इसलिए नशे से बचना जरूरी है.ताकि हमारा देश, हमारा समाज सुरक्षित रह सके. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशे से दूर रहें और अपने आस-पास के युवाओं को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें.
शिविर में हिस्से लेने वाले युवक भोजपाल सहरावत ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए. अगर युवा नशे से दूर रहेगें तो हमारा समाज व देश स्वस्थ्य होगा. उन्होंने कहा कि अगर हमारा युवा सुरक्षित रहेगा तो हमारा देश भी आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में खुले मॉल, पहले दिन नजर आए इक्का-दुक्का लोग