पलवल: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. रविवार को जिला पलवल में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ शांति मार्च निकालकर रोष जताया. होडल में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष को सद्बबुद्धि देने की प्रार्थना ईश्वर से की गई. शांति मार्च में भाजपा के जिला अध्यक्ष, तीनों विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.
बीजेपी जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने कहा कि संपूर्ण कांग्रेस को उदयभान के बयान पर शर्म महसूस करनी चाहिए. उदयभान का विवादित बयान कांग्रेस का असली चरित्र है. आने वाले चुनावों में उन्हें प्रदेश के लोगों के बीच जाना है, जनता ऐसे नेताओं का स्वंय बहिष्कार करेगी. पीएम मोदी को 160 करोड़ जनता का समर्थन है.
बीजेपी विधायक जगदीश नायर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिये गए बयान पूरी तरह से निंदनीय है. नरेंद्र मोदी देश ही नहीं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उनके बारे में अभद्र टिप्पणी करना उन्हें गाली देना कांग्रेस की ओच्छी मानसिकता को दर्शाता है. जब इनके प्रदेश स्तरीय नेता ही इस तरह के अमर्यादित बयान देते हैं, तो कार्यकर्ताओं का क्या हाल होगा. वहीं विधायकों ने रमेश विधूड़ी के बयानों पर कहा कि सांसद दानिश अली सनातन पर हमला कर रहा था. उन्हें रोका भी गया था, जब वह नहीं माना तो विधूड़ी ने सनातन की रक्षा में जोकुछ भी कहा उसमें कुछ गलत नहीं है.
जब भाजपा का शांति मार्च उदयभान के आवास के सामने से निकला तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान स्थिति पूरी तरह तनावपूर्ण हो गई. जिसके चलते पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए उदयभान के पुत्र देवेश ने बताया कि भाजपा रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में किये गए लोकतंत्र के अपमान से ध्यान भटकाने के लिए उदयभान के बयान पर सियासत कर रही है. जबकि उदयभान के बयान में कुछ भी गलत नहीं कहा है और वो हमारे प्रदेशाध्यक्ष की वह आम भाषा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिला आरक्षण में पिछड़े वर्ग की एससी एसटी महिलाओं को नजरअंदाज किया है.