ETV Bharat / state

पुलिस ने शातिर बाइक चोर पकड़ा, 7 मोटरसाईकिलें बरामद - ताजा समाचार

जिले में पुलिस नें शातिर मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 8:12 PM IST

पलवल: जिले में पुलिस नें शातिर मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइक्स जब्त की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हथीन की एवीटी स्टाफ टीम ने युवक को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी साहिब ने बताया कि साहून उर्फ काला और शकील मोटरसाइकिलें चुराते हैं, अभी भी उनके मकान में चोरी की काफी मोटरसाइकिलें खड़ी हुई हैं.

undefined

एवीटी स्टाफ हथीन की टीम ने आरोपी साहिब की निशानदेही पर मेवात के गांव रीठट में साहून के मकान पर छापा मारा तो दोनों पुलिस को देख फरार हो गए.
तलाशी के दौरान मकान में छुपाकर रखी चोरी की सात मोटरसाइकिलें मिलीं. जिनमें दो बुलट मोटरसाइकिलें, तीन अपाचे मोटरसाइकिलें और दो स्पलेंडर मोटरसाइकिलें थीं. जिन्हें स्टाफ की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया.

वहीं आरोपी साहिब पुत्र असरूद्दीन निवासी खोरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पलवल: जिले में पुलिस नें शातिर मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइक्स जब्त की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हथीन की एवीटी स्टाफ टीम ने युवक को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी साहिब ने बताया कि साहून उर्फ काला और शकील मोटरसाइकिलें चुराते हैं, अभी भी उनके मकान में चोरी की काफी मोटरसाइकिलें खड़ी हुई हैं.

undefined

एवीटी स्टाफ हथीन की टीम ने आरोपी साहिब की निशानदेही पर मेवात के गांव रीठट में साहून के मकान पर छापा मारा तो दोनों पुलिस को देख फरार हो गए.
तलाशी के दौरान मकान में छुपाकर रखी चोरी की सात मोटरसाइकिलें मिलीं. जिनमें दो बुलट मोटरसाइकिलें, तीन अपाचे मोटरसाइकिलें और दो स्पलेंडर मोटरसाइकिलें थीं. जिन्हें स्टाफ की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया.

वहीं आरोपी साहिब पुत्र असरूद्दीन निवासी खोरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Fri 8 Feb, 2019, 15:10
Subject: 8_2_palwal_byk baramad_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>


Download link 
https://we.tl/t-IqiYMZHuGu 


एंकर- एवीटी स्टाफ ने चोरी की बाइक सहित किया एक गिरफ्तार 

हथीन :  हरियाणा पलिस के एवीटी स्टाफ के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मौहम्मद इलियास खान ने मात्र दो महिने में एक तरफ जहां 17 मुलजिमों के जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है तो दूसरी तरफ वहीं चोरी के दो दर्जन के करीब वाहनों को बरामद किया है । जिनमें  एक होंडा सिटी , एक होंडा इमेज व सैंट्रो कार तथा एक बुलेरो पिक अप भी शामिल है । इसके अलावा 15 पेटी शराब से भरी एक सैंट्रो कार और दो देसी कट्टा तथा सात जिंदा कारतूस भी बरामद कर आरोपियों को जेल भिजवाया ।

विओ- हथीन की एवीटी स्टाफ टीम ने एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल उसने मेवात के गांव रीठट निवासी साहून उर्फ काला व सकील से पांच हजार रूपये में खरीदी है और इसे बेचने जा रहा था । यह जानकारी देते हुए एवीटी स्टाफ के इंचार्ज मौहम्मद इलियास खान ने बताया कि एएसआई जमशेद , हैडकांस्टेबल जमशेद व कांस्टेबल कुतबुद्दीन , जयपाल , हसन व चालक देवेन्द्र गश्त पर थे कि जयंती मोड पर एक युवक को मोटरसाइकिल पर आता देख शक के बिना पर उसे रोक कर जब मोटरसाइकिल के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया । जिस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम साहिब पुत्र असरूद्दीन निवासी खोरी थाना नगीना जिला नूंह बताया और बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने रीठट गांव के साहून उर्फ काला व सकील से पांच हजार रूपये में खरीदी है और अब इसे छह हजार रूपये में बेचने जा रहा था । आरोपी साहिब से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि साहून उर्फ काला व सकील मोटरसाइकिलें चुराते हैं तथा अभी भी उनके मकान की चारदीवारी में चोरी की काफी मोटरसाइकिलें खडी हुई हैं । एवीटी स्टाफ हथीन की टीम ने आरोपी साहिब की निशानदेही पर मेवात के गांव रीठट में साहून उर्फ काला के  मकान पर छापा मारा तो उक्त दोनों मुलजिम पुलिस को देख फरार हो गए । तलाशी के दौरान मकान की चारदीवारी में छिपाकर रखी चोरी की सात और मोटरसाइकिलें मिलीं । जिनमें दो बुलट मोटरसाइकिलें , तीन अपाचे मोटरसाइकिलें व दो स्पलेंडर मोटरसाइकिलें थीं । जिन्हें स्टाफ की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी साहिब पुत्र असरूद्दीन निवासी खोरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है  

बाइट- मोहम्मद इंल्लियास , प्रभारी, एवीटी, हथीन, file-2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.