पलवल: पलवल एनएच-19 पर आल्हापुर फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की (Bike Truck Accident Palwal) मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गुस्साए गांव वालों ने हाईवे को दोनों तरफ से जाम कर (Villagers Jam National Highway-19 Palwal) दिया. जाम में स्कूल बस सहित अन्य वाहन फंसे हुए है. इससे यात्रियों को कॉफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. चार-पांच पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की गई है.
हादसे में जान गंवाने वाला पवन (20) पलवल के फिरोजपुर गांव का रहने वाला है. विकास (21) बाइक पर सवार होकर पलवल किसी काम से आ रहे थे. आल्हापुर फ्लाईओवर (alhapur Flyover) के पास पुलिस कर्मियों द्वारा भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लगाई हुई है. जैसे ही दोनों युवक सर्विस रोड से हाईवे की तरफ मुड़े तो बल्लभगढ़ की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक को अचानक पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया. इसी दौरान बाइक सवार दोनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए. हादसा इतना दर्दनाक था कि एक युवक का शव ट्रक के टायरों के बीचों-बींच फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक विकास गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत
घायल को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही सैंकड़ो गांव वाले मौके पर पहुंच गए और हाईवे को दो तरफ से जाम कर दिया. गांव वालों का आरोप है कि पुलिस कर्मी 100-100 रुपये की रिश्वत लेकर भारी वाहनों को नो एंट्री के बावजूद भी छोड़ देते है. पुलिस कर्मियों की इस लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. घटना से गुस्साए गांव वालों ने कई पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट की. गांव वालों की मांग है कि मृतक के परिवार से एक युवक को डीसी रेट पर नौकरी दी जाए और यहां से नो एंट्री को बंद किया जाए. जाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App