ETV Bharat / state

पलवल में लोगों की सूझबूझ से ATM लूट रही नाकाम, भागे बदमाश

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:52 PM IST

पलवल में लोगों की सूझबूझ की वजह से बदमाशों की एटीएम लूट की कोशिश असफल रही. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एटीएम तोड़ने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Palwal ATM robbery failed
Palwal ATM robbery failed

पलवल: गांव बामनीखेड़ा के समीप आईडीबीआई बैंक का एटीएम लोगों की सूझबूझ की वजह से टूटने से बच गया. चोर जब एटीएम को गैस कटर मशीन से काट रहे थे तो उस समय कुछ लोग नेशनल हाईवे-19 पर घूम रहे थे. बदमाश लोगों को देखकर एटीएम को वहीं छोड़कर भाग गए.

इस एटीएम में लगभग 12 लाख रुपये कैश था और गैस कटर की वजह से 10 से 15 हजार नोट जल गए और खराब हो गए. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एटीएम तोड़ने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पलवल में लोगों की सूझबूझ की वजह से ATM लूट रही नाकाम, भागे बदमाश

ये भी पढ़ें- युवक ने पीएम मोदी और सीएम खट्टर के खिलाफ अपशब्द कहने का वीडियो किया था वायरल, पुलिस ने सिखाया सबक

मुंडकटी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बामनीखेड़ा के समीप एनजीएफ कॉलेज के सामने नेशनल हाईवे-19 पर आईडीबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ है. जिसको बदमाशों ने तोड़ने के लिए अपना निशाना बनाया. जब बदमाश इस एटीएम को तोड़ने के लिए पहुंचे और गैस कटर से एटीएम को काट रहे थे तो कुछ लोग हाईवे पर घूम रहे थे.

बदमाशों ने जब लोगों को एटीएम की तरफ आते देखा तो बदमाश एटीएम को अधूरा कटा हुआ छोड़कर भाग गए. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एटीएम तोड़ने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. जिनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

बहरहाल आए दिन कहीं ना कहीं एटीएम तोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. उसके बाद भी कई एटीएम पर बैंकों द्वारा कोई भी सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तावडू में दहेज हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस खाल हाथ, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

पलवल: गांव बामनीखेड़ा के समीप आईडीबीआई बैंक का एटीएम लोगों की सूझबूझ की वजह से टूटने से बच गया. चोर जब एटीएम को गैस कटर मशीन से काट रहे थे तो उस समय कुछ लोग नेशनल हाईवे-19 पर घूम रहे थे. बदमाश लोगों को देखकर एटीएम को वहीं छोड़कर भाग गए.

इस एटीएम में लगभग 12 लाख रुपये कैश था और गैस कटर की वजह से 10 से 15 हजार नोट जल गए और खराब हो गए. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एटीएम तोड़ने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पलवल में लोगों की सूझबूझ की वजह से ATM लूट रही नाकाम, भागे बदमाश

ये भी पढ़ें- युवक ने पीएम मोदी और सीएम खट्टर के खिलाफ अपशब्द कहने का वीडियो किया था वायरल, पुलिस ने सिखाया सबक

मुंडकटी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बामनीखेड़ा के समीप एनजीएफ कॉलेज के सामने नेशनल हाईवे-19 पर आईडीबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ है. जिसको बदमाशों ने तोड़ने के लिए अपना निशाना बनाया. जब बदमाश इस एटीएम को तोड़ने के लिए पहुंचे और गैस कटर से एटीएम को काट रहे थे तो कुछ लोग हाईवे पर घूम रहे थे.

बदमाशों ने जब लोगों को एटीएम की तरफ आते देखा तो बदमाश एटीएम को अधूरा कटा हुआ छोड़कर भाग गए. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एटीएम तोड़ने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. जिनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

बहरहाल आए दिन कहीं ना कहीं एटीएम तोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. उसके बाद भी कई एटीएम पर बैंकों द्वारा कोई भी सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तावडू में दहेज हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस खाल हाथ, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.