पलवल: पहले जमाने में पशुओं की चोरी हो जाती थी. ऐसे में पशुओं की पहचान करना भी बड़ा ही मुश्किल काम था, लेकिन अब पशु चोरी करने वाले चोरों को जरूर सोचना पड़ेगा, क्योंकि पशुओं की चोरी पर अंकुश लगाने हुए पशुओं की पहचान के लिए पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और टैग भी लगाए जा रहे हैं.
पशुपालन विभाग के सहायक अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पलवल जिले में 2 लाख 44 हजार 586 पशु हैं. जिनमें से 1 लाख 44 हजार 582 पशुओं के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं. इनके टैग भी लगाए जा चुके हैं. वहीं एक लाख पशु अभी बाकी है जिन पर टैग लगाए जाने और उनके आधार कार्ड बनाए जाने बाकी है.
ये पढ़ें- फतेहाबाद में 12 प्रवासी पक्षियों की संदिग्ध मौत
पशुपालन विभाग अधिकारी ने जानकारी दी कि इससे पशुओं की चोरी पर अंकुश लगेगा. जो पशु को टैग लगाया जा रहा है इससे पशु की पहचान हो जाएगी. उसके साथ-साथ इनके आधार कार्ड भी बनाए जा रहे हैं. जो पशु पालक मालिक है उसके आधार कार्ड पशु के आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है. फोन नंबर भी आधार कार्ड में चढ़ाए जा रहे हैं, ताकि पशु के मालिक की पहचान हो सके. पशुपालन विभाग का यह अभियान उनका लगातार जारी है.
ये भी पढ़िए: दादरी में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत