पलवल: कोरोना महामारी के चलते काफी लंबे समय से बंद पड़े धार्मिक स्थल सोमवार से खुलने जा रहे हैं. पलवल शहर के प्राचीन पंचवटी मंदिर को खोलने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पंचवटी मंदिर के महंतो के अनुसार मंदिर सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार खोला जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा.
पंचवटी मंदिर के महंत बाबा कामता दास ने बताया कि पिछले ढाई महीने से मंदिर बंद है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 8 जून से मंदिर खोलने का निर्णय किया गया है. मंदिर खुलने पर लोगों को सरकार की ओर से बनाए गए नियमों का पालन करना होगा.
मंदिर खोलने को लेकर बनाए गए नियम
- मंदिर को खुलने के बाद आराध्य के सामने शंख और घंटी बजाने पर प्रतिबंध रहेगा
- मंदिर में फूल-माला और प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा.
- सभी लोगों को मंदिर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा.
- मास्क पहनकर लोग मंदिर में दर्शन करेंगे.
- सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसको लेकर मंदिरों में लाइन लगेंगी.
- पांच-पांच लोगों सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जाने की अनुमति रहेगी.
- जब तक पांच लोग वापस नहीं आते, आगे जाने वाले लोग बाहर इंतरजार करेंगे.
- श्रद्धालुओं को मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी.
- मंदिर में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि सभी मंदिर में आते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे और मंदिर में आते समय मास्क लगाकर जरूर आए. मंदिर के गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है, जिससे की लोग अपने हाथ सैनिटाइज कर सकें.