पलवल: पार्षद के पति और समाज सेवी यशपाल मवई ने पलवल नगर परिषद की चेयर पर्सन और अधिकारीयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार द्वारा लोगों के लिए बनाई गई एजेंसियों का स्थानीय बीजेपी नेता दुरूपयोग कर रहे हैं. यशपाल का कहना है कि बीजेपी के स्थानीय नेताओं के कारण सीएम विंडो पर जाने वाली शिकायतों को भी दबा दिया जाता है. उन्होंने कहा की नगर परिषद की चेयरपर्सन को जनता की समस्याओं के समाधान की बजाय कमीशन खोरी की चिंता है.
वार्ड नंबर 2 में जलभराव की समस्या
यशपाल मवई ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से वार्ड नंबर 2 की गलियों में पानी जमा रहता है. जिससे मक्खी और मच्छर पनप रहे है. लोगों में बीमारियां फैलने का भय बना रहता है. वार्ड के लोग कई बार इसकी शिकायत सभी जिलास्तरीय प्रशासनिक अधिकारीयों से कर चुके हैं. इसके अलावा सीएम विंडो पर भी लिखित शिकायत दी जा चुकी है. लेकिन आजतक समस्या जस की तस बनी हुई है.
विधायक दीपक मंगला पर आरोप
उनका कहना है कि वार्ड के लोग समस्या को लेकर स्थानीय बीजेपी विधायक दीपक मंगला से भी मिल चुके हैं. लेकिन उन्होंने भी इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. यशपाल का कहना है कि उनकी पत्नी इसी वार्ड से पार्षद हैं. उन्होंने भी कई बार इस समस्या को सदन में रखा है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. साथ ही उन्होंने बताया की वार्ड में एक जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है. जिसके बारे में सभी जगह शिकायत की गई है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: महिला पहलवान विनेश फोगाट मिली कोरोना पॉजिटिव
यशपाल मवई ने कहा कि पलवल निगरानी कमेटी के चेयरमेन सीएम विंडो का दुरपयोग कर झूटी रिपोर्ट देते है. उन्होंने कहा की अब वो जिला नगर आयुक्त नियुक्त हुई हैं. उनको भी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा.