पलवल: पलवल के गांव अल्लीका में लगभग 2 महीने पहले एक 60 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें महिला के अधजले शव को एक खंडहर में दबाने की कोशिश की गई थी. इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस काफी समय से लगी हुई थी. लेकिन अब जाकर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. गहन जांच के बाद पुलिस ने मृतका की बहू के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि आरोपी महिला की गिरफ्तारी अभी बाकी है.
पलवल डीएसपी ने दी जानकारी
इस मामले के बारे में पलवल डीएसपी ने विस्तार से जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि 11 और 12 अगस्त की रात को गांव अल्लीका में 60 वर्षीय महिला बिसन देवी की हत्या हो गई थी. महिला को जलाकर मारा गया था. महिला के अधजले शव को एक खंडहर पड़े स्कूल में दफनाया गया था. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी.
जाने पूरा मामला
पुलिस जांच को लेकर गांव वालों ने कई बार प्रदर्शन भी किया. जांच के दौरान पुलिस ने रविवार को गांव अल्लीका निवासी 20 वर्षीय नरेन्द्र नामक युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी नरेन्द्र ने बताया कि वह मृतका के पुत्र होशियार का अच्छा दोस्त था. आरोपी ने बताया कि होशियार की पत्नी प्रेमवति, होशियार पर अवैध संबंधों को लेकर शक करती थी.
जिसको लेकर होशियार और उसकी मां अकसर प्रेमवती से लड़ाई-झगड़ा करते थे.
आरोपी ने खोले राज
नरेंद्र ने बताया कि उसकी और प्रेमवती की अच्छी दोस्ती हो गई थी. जिसका प्रेमवती की सास विरोध करती थी. आरोपी ने बताया कि अपनी दोस्ती में रोड़ा देखकर उन दोनों ने प्रेमवती की सास को मारने की ठान ली.
आरोपी नरेंद्र ने बताया कि 12 अगस्त की रात को उसने और प्रेमवती ने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने बताया कि पहले उन दोनों ने गला दबाकर बिसन देवी की हत्या कर दी. उसके बाद डीजल छिड़क कर दोनों ने बिसन देवी के शव को आग लगा दी. इसके बाद शव को खंडहर में दफना दिया.
ये भी पढ़ें: रामलीला का किरदार निभाकर लौट रहे तीन युवकों पर तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत
पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को अल्लीका मोड़ से गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया. इसके बाद आरोपी को रिमांड पर ले लिया. पुलिस अभी भी प्रेमवती की तलाश में जुटी हुई है.