ETV Bharat / state

पलवल: 60 वर्षीय महिला की हत्या मामले में आरोपी नरेंद्र गिरफ्तार

पलवल के गांव अल्लीका में लगभग 2 महीने पहले एक 60 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

पलवल के अल्लीका गांव में 60 वर्षीय महिला की हत्या मामले में पुलिस को मिली कामयाबी
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 7:44 AM IST

पलवल: पलवल के गांव अल्लीका में लगभग 2 महीने पहले एक 60 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें महिला के अधजले शव को एक खंडहर में दबाने की कोशिश की गई थी. इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस काफी समय से लगी हुई थी. लेकिन अब जाकर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. गहन जांच के बाद पुलिस ने मृतका की बहू के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि आरोपी महिला की गिरफ्तारी अभी बाकी है.

पलवल डीएसपी ने दी जानकारी

इस मामले के बारे में पलवल डीएसपी ने विस्तार से जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि 11 और 12 अगस्त की रात को गांव अल्लीका में 60 वर्षीय महिला बिसन देवी की हत्या हो गई थी. महिला को जलाकर मारा गया था. महिला के अधजले शव को एक खंडहर पड़े स्कूल में दफनाया गया था. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी.

पलवल के अल्लीका गांव में 60 वर्षीय महिला की हत्या मामले में पुलिस को मिली कामयाबी

जाने पूरा मामला

पुलिस जांच को लेकर गांव वालों ने कई बार प्रदर्शन भी किया. जांच के दौरान पुलिस ने रविवार को गांव अल्लीका निवासी 20 वर्षीय नरेन्द्र नामक युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी नरेन्द्र ने बताया कि वह मृतका के पुत्र होशियार का अच्छा दोस्त था. आरोपी ने बताया कि होशियार की पत्नी प्रेमवति, होशियार पर अवैध संबंधों को लेकर शक करती थी.
जिसको लेकर होशियार और उसकी मां अकसर प्रेमवती से लड़ाई-झगड़ा करते थे.

आरोपी ने खोले राज

नरेंद्र ने बताया कि उसकी और प्रेमवती की अच्छी दोस्ती हो गई थी. जिसका प्रेमवती की सास विरोध करती थी. आरोपी ने बताया कि अपनी दोस्ती में रोड़ा देखकर उन दोनों ने प्रेमवती की सास को मारने की ठान ली.

आरोपी नरेंद्र ने बताया कि 12 अगस्त की रात को उसने और प्रेमवती ने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने बताया कि पहले उन दोनों ने गला दबाकर बिसन देवी की हत्या कर दी. उसके बाद डीजल छिड़क कर दोनों ने बिसन देवी के शव को आग लगा दी. इसके बाद शव को खंडहर में दफना दिया.

ये भी पढ़ें: रामलीला का किरदार निभाकर लौट रहे तीन युवकों पर तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत

पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को अल्लीका मोड़ से गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया. इसके बाद आरोपी को रिमांड पर ले लिया. पुलिस अभी भी प्रेमवती की तलाश में जुटी हुई है.

पलवल: पलवल के गांव अल्लीका में लगभग 2 महीने पहले एक 60 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें महिला के अधजले शव को एक खंडहर में दबाने की कोशिश की गई थी. इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस काफी समय से लगी हुई थी. लेकिन अब जाकर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. गहन जांच के बाद पुलिस ने मृतका की बहू के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि आरोपी महिला की गिरफ्तारी अभी बाकी है.

पलवल डीएसपी ने दी जानकारी

इस मामले के बारे में पलवल डीएसपी ने विस्तार से जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि 11 और 12 अगस्त की रात को गांव अल्लीका में 60 वर्षीय महिला बिसन देवी की हत्या हो गई थी. महिला को जलाकर मारा गया था. महिला के अधजले शव को एक खंडहर पड़े स्कूल में दफनाया गया था. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी.

पलवल के अल्लीका गांव में 60 वर्षीय महिला की हत्या मामले में पुलिस को मिली कामयाबी

जाने पूरा मामला

पुलिस जांच को लेकर गांव वालों ने कई बार प्रदर्शन भी किया. जांच के दौरान पुलिस ने रविवार को गांव अल्लीका निवासी 20 वर्षीय नरेन्द्र नामक युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी नरेन्द्र ने बताया कि वह मृतका के पुत्र होशियार का अच्छा दोस्त था. आरोपी ने बताया कि होशियार की पत्नी प्रेमवति, होशियार पर अवैध संबंधों को लेकर शक करती थी.
जिसको लेकर होशियार और उसकी मां अकसर प्रेमवती से लड़ाई-झगड़ा करते थे.

आरोपी ने खोले राज

नरेंद्र ने बताया कि उसकी और प्रेमवती की अच्छी दोस्ती हो गई थी. जिसका प्रेमवती की सास विरोध करती थी. आरोपी ने बताया कि अपनी दोस्ती में रोड़ा देखकर उन दोनों ने प्रेमवती की सास को मारने की ठान ली.

आरोपी नरेंद्र ने बताया कि 12 अगस्त की रात को उसने और प्रेमवती ने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने बताया कि पहले उन दोनों ने गला दबाकर बिसन देवी की हत्या कर दी. उसके बाद डीजल छिड़क कर दोनों ने बिसन देवी के शव को आग लगा दी. इसके बाद शव को खंडहर में दफना दिया.

ये भी पढ़ें: रामलीला का किरदार निभाकर लौट रहे तीन युवकों पर तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत

पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को अल्लीका मोड़ से गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया. इसके बाद आरोपी को रिमांड पर ले लिया. पुलिस अभी भी प्रेमवती की तलाश में जुटी हुई है.

Intro:

एंकर:-पलवल लगभग दो महिने पूर्व गांव अल्लीका में 60 वर्षीय महिला की हत्या कर अधजले शव को खंडर पड़े स्कूल में दबाने के मामले की गत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया। गहन जांच के बाद पुलिस ने मृतका महिला की पुत्रवधू के प्रेमी को गिरफ्तार किया है जबकि आरोपी महिला की गिरफ्तारी बकाया है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर हत्या में प्रयोग किए गए सामान की रिकवरी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।

वीओ:-पलवल डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि 11 व 12 अगस्त की रात को गांव अल्लीका में 60 वर्षीय महिला बिसन देवी की हत्या कर शव को डिजल छिडक जला दिया और अधजले शव खंडर पड़े स्कूल में गड्डा खोद कर दबा दिया गया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की। पुलिस जांच को लेकर गांव वालों ने कई बार प्रदर्शन भी किया। जांच के दौरान पुलिस ने रविवार को गांव अल्लीका निवासी 20 वर्षीय नरेन्द्र नामक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी हत्यारे नरेन्द्र ने बताया कि वह (मृतका) बिसन देवी के पुत्र होशियार का अच्छा दोस्त था। होशियार की पत्नी प्रेमवति होशियार पर अवैध संबंधो का शक करती। जिसको लेकर होशियार व उसकी मां बिसन देवी अकसर प्रेमवती से लड़ाई-झगड़ा करते। एक दिन नरेंद्र ने प्रेमवति का पक्ष ले लिया जिसको लेकर प्रेमवति व नरेंद्र के बीच दोस्ती हो गई और दोनों के बीच फोन पर बाते होने लगी। इस दोस्ती का बिसन देवी को पता चल गया जिसका वह विरोध करने लगी। प्रेमवति व नरेंद्र ने अपनी दोस्ती में रोड़ा बनी बिसन देवी की हत्या करने का प्लान बनाया। 11 अगस्त को दिन में नरेंद्र स्कूटी पर धतीर पेट्रोल पंप से पांच लीटर डीजल लाया और प्रेमवती के मकान के पीछे खंडर बने स्कूल में रख दिया। उसी रात करीब 12 बजे प्रेमवती ने फोन कर नरेंद्र को घर बुलाया। जब वह प्रेमवती के घर पहुंचा तो उसे अंदर कमरे में घुसते हुए बिसन देवी ने देख लिया। बिसन देवी भी पीछे से गई और कमरे का दरवाजा खोल दिया तो प्रेमवती व नरेंद्र ने मिलकर बिसन देवी को अंदर खींच लिया और बेड पर गिराकर उसका मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी। नरेंद्र व प्रेमवती मिलकर मृतका बिसन देवी के शव को स्कूल में ले गए और डीजल डालकर जला दिया। लेकिन डीजल कम पड़ गया शव पूरी तरह नही जला। जिसके बाद दोनों ने मिलकर गड्ढा खोदकर अधजले शव को दबा दिया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात खिलाफ मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू की तो शक की सुंई मृतका की पुत्रवधू पर घुमी। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को अल्लीका मोड़ से गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है जिसके कब्जे से वारदात में प्रयोग स्कूटी, मोबाइल, मृतका के कानों के कुंडल व अन्य सामान को बरामद किया जाएगा।

बाइट:-सुरेश कुमार, डीएसपी पलवल, फाइल:-3
Body:hr_pal_01_murder_khulasa_in_vis_byt_hrc10002Conclusion:hr_pal_01_murder_khulasa_in_vis_byt_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.