पलवल: नूंह के गांव सिंगार से इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में शुरू हुई परिवर्तन पद यात्रा बुधवार को हथीन विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. उन्होंने भिवानी बोलेरो कांड को प्रदेश सरकार की सोची समझी साजिश बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा के भाईचारे को खत्म करना चाहती है. चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को दोनों हाथों से लूटने में लगी हुई है. जब उन्होंने इन मुद्दों को सदन में उठाना चाहा, तो वहां उन्हें बोलने तक का मौका नहीं दिया गया. जिसके बाद उन्होंने इस परिवर्तन पदयात्रा की शुरुआत की है.
हरियाणा में चल रहा कमीशन का खेल: प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में 8 से 12 प्रतिशत का कमीशन फिक्स है. जिस पैसे को भाजपा के मंत्री खाने का काम कर रहे हैं. भाजपा और जजपा गठबंधन सरकार के 3 साल के कार्यकाल में 24 से ज्यादा घोटाले हो चुके हैं. प्रदेश में धान, शराब और रजिस्ट्री में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इसके बाद भू माफिया खड़ा हो गया है. कोरोना काल के दौरान साढ़े 450 करोड़ रुपए की दवाइयां खरीदी गई, उनका भी कहीं कोई अता-पता नहीं है.
पढ़ें: जुनैद नासिर हत्याकांड को लेकर कैथल में हुई महापंचायत, आरोपी कालू के घर पुलिस रेड का किया विरोध
परिवर्तन पदयात्रा के कारण बंद किया इंटरनेट: उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो सरकारी योजनाएं बनाई गई हैं. उनसे जनता को फायदे की बजाय आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है. परिवर्तन यात्रा में ज्यादा लोग शामिल ना हो, उसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा नूंह जिले में 3 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई. इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा में बुजुर्ग, युवा, बच्चे और महिलाएं हजारों की संख्या में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. हर हाल में परिवर्तन आएगा और लुटेरों की सरकार सत्ता से बाहर होगी. चौधरी देवीलाल ने हमेशा कमेरे वर्ग के लिए लड़ाई लड़ी है. आज उन्हीं की नीतियों पर इनेलो पार्टी चल रही है.
भिवानी बोलेरो कांड सोची समझी साजिश: अभय चौटाला ने कहा कि भिवानी बोलेरो कांड को सरकार की सोची समझी साजिश बताया और कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांटना चाहती है. अब हरियाणा के लोगों का यह फैसला है कि इन लोगों को सत्ता से बाहर करना है. प्रदेश सरकार ने जिला परिषद के चुनाव में जितने भी लोगों को सिंबल दिए, वे सभी पांचवें और छठे नंबर पर रहे हैं.
पढ़ें: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे ने पंजाबी लड़की से की सगाई, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा विरोध
गांवों में भाजपा नेताओं का बहिष्कार करने की अपील: सरकार की ई टेंडरिंग योजना के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे सरपंचों को अभय सिंह चौटाला ने सलाह देते हुए कहा कि उन्हें धरना प्रदर्शन या किसी का घेराव करने की बजाय यह फैसला लेना चाहिए कि सरकार के किसी भी नुमाइंदे को गांव में घुसने नहीं दिया जाए. गांव में भाजपा नेताओं के बहिष्कार के बैनर लगवाने चाहिए.
इससे प्रदेश सरकार अपने आप घुटनों पर आ जाएगी और उनकी सभी बातों को मान लेगी. किसान आंदोलन के दौरान भी यह गांव में घुस नहीं पाए थे. किसानों ने गांव में इनके बहिष्कार के बोर्ड लगवा दिए थे. अगर मुख्यमंत्री और मंत्री जनता द्वारा चुने गए सरपंचों को चोर बता रहे हैं, तो वह भी जनता के द्वारा चुने गए लोग हैं. परिवर्तन पदयात्रा का आज हथीन में ही रात्रि ठहराव रहेगा. कल दूसरे दिन यह यात्रा हथीन विधानसभा के विभिन्न गांव से होकर गुजरेगी.