पलवल: आप के राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता ने हरियाणा प्रदेश में भी दिल्ली के विकास मॉडल को लागू करने की मांग करते हुए कहा कि मौजूद सरकार दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार, सड़क सहित अन्य जन सुविधाऐं लोगों को उपलब्ध करवाऐं.
राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सरकारी स्कूलों की हालत बदत्तर हो चुकी है. लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाऐं नहीं मिल रही है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के कई कई घंटे कट लग रहे हैं. देश की आजादी के 73 वर्ष बाद भी गांव-गांव तक पीने का स्वच्छ पानी लोगों को उपलब्ध नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार
सांसद ने कहा कि दिल्ली सरकार बजट का 26 प्रतिशत भाग शिक्षा पर खर्च करती है ताकि बच्चों को बेहत्तर शिक्षा प्राप्त हो सके जबकि हरियाणा सरकार में 13 प्रतिशत बजट शिक्षा के ऊपर खर्च किया जाता है. यही कारण है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम प्राइवेट स्कूलों से अच्छा आता है. दिल्ली के स्कूलों का रिजल्ट 96 प्रतिशत आ रहा है जबकि हरियाणा के सरकारी स्कूलों का रजल्ट 76 प्रतिशत रहा है.
हरियाणा में 24 प्रतिशत विद्यार्थी बारहवीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं. दिल्ली सरकार 14 प्रतिशत बजट स्वास्थ्य के ऊपर खर्च करती है. इसके विपरीत हरियाणा में मात्र साढे चार प्रतिशत बजट स्वास्थ्य पर खर्च किया जाता है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सभी प्रकार के चुनाव आम आदमी पार्टी अपने सिंबल पर लडेगी. पूरी तैयारी के साथ हरियाणा में चुनाव लड़ा जाएगा और राष्ट्र निर्माण के लिए हरियाणा प्रदेश को बदलने का काम किया जाएगा. पार्टी द्वारा 23 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. पार्टी के संगठन का निर्माण एवं संचालन जोनल लेवल पर कर दिया गया हैय प्रदेश को चार जोन में बांटा है. चारों जोनों की अलग अलग कमेटी बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी