पलवल: बीते दिनों पलवल जिले में रेप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. रेप के मामले में एक 29 साल की महिला को रेप की आरोपी माना गया है. अब पुलिस ने इन मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस महिला को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नाबालिग युवक पर ही दर्ज था केस
आपको बता दें कि सितंबर 2019 में आरोपी महिला ने उलटा नाबालिग युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराकर उसे गिरफ्तार करा दिया था. जिसके बाद कोर्ट ने नाबालिग युवक को निर्दोष मानते हुए पुलिस को आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.
ये था पूरा मामला
मामला सिंतबर 2019 का है आरोप है कि एक शातिर महिला ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला महिला थाने में दर्ज करा दिया था. महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी और चार वर्ष पहले करंट लगने से पति की मौत हो गई. जिसके बाद उसने पलवल में किराए के मकान में रहने लगी उसी दौरान पीडि़त का जान-पहचान एक युवक से हो गई. युवक जान-पहचान के मायने से महिला के घर आने-जाने लगा.
उक्त युवक ने महिला को आश्वासन दिया कि वह उससे शादी कर लेगा. जिससे महिला युवक के साथ रहने लगी. लगभग एक वर्ष पूर्व युवक और महिला के बीच संबंध बन गए. जिससे महिला गर्भवती हो गई और उसने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अदालत की जांच के दौरान किशोर की उम्र मात्र 14 वर्ष पाई गई. जिस संबंध में कोर्ट के आदेश पर महिला को आरोपी मानते हुए पॉस्को एक्ट के तहत महिला थाने में मामला दर्ज किया गया और नाबालिग युवक को कोर्ट ने निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया.
ये भी पढ़ें- SYL पर CM मनोहर लाल का बयान, कहा- सुप्रीम कोर्ट ही न्याय करेगा
जैसे ही महिला को यह पता चला की पुलिस ने उसके खिलाफ नाबालिग युवक से रेप करने का मुकदमा दर्ज किया है तो आरोपी महिला फरार हो गई. 12 जनवरी 2020 से ही पुलिस आरोपी महिला को खोज रही थी अब जैसे ही पुलिस को पता चला की आरोपी महिला आज अपने घर किसी काम से आई हुई है तो महिला थाना पुलिस ने आरोपी महिला को घर पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया.