फरीदाबाद/पलवल: आपने महिलाओं के खिलाफ रेप और योन शोषण के मामले तो बहुत सुने होंगे, लेकिन महिला ही किसी लड़के का रेप करे ऐसा सायद मुश्किल सुना होगा. ऐसा एक मामला पलवल जिले से सामने आया है जहां पर एक महिला पर आरोप लगे हैं कि उसने एक नाबालिग लड़के के साथ रेप किया है.
आरोपी महिला ने करवा दिया था पीड़ित के खिलाफ FIR
बताया जा रहा है कि मामला सिंतबर 2019 का है. जांच अधिकारी अंजू ने बताया कि 13 सितंबर वर्ष 2019 को 29 वर्षीय विधवा महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी और चार वर्ष पहले करंट लगने से पति की मौत हो गई. जिसके बाद पीड़िता पलवल में किराए के मकान में रहने लगी उसी दौरान पीडि़त का जान-पहचान एक युवक से हो गई. युवक जान-पहचान वजह से महिला के घर आने-जाने लगा.
पीड़ित पर चला केस
आरोपी महिला ने कोर्ट में बयान दिया कि एक साल पहले युवक व महिला के बीच संबंध बन गए. महिला गर्भवती हो गई और उसने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इस मामले में महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और नाबालिग युवक को न्यायिक हिरासत में भी जाना पड़ा.
ये भी पढ़ें- 'परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम' में हुआ करनाल की बेटी का चयन, पीएम मोदी से करेंगीं सवाल
कोर्ट में हुआ खुलासा, महिला फरार
मामले की सुनवाई कोर्ट में चलती रही. कोर्ट की सुनवाई में सामने आया कि युवक की उम्र 14 वर्ष है. जिस संबंध में कोर्ट ने महिला आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करने और किशोर को बरी करने के आदेश जारी किए. कोर्ट के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने 12 जनवरी को महिला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
फिलहाल महिला आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है पुलिस जल्द ही महिला आरोपी को गिरफ्तारी करने की बात कह रही है. पलवल महिला थाने में आरोपी महिला के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज हो चुका है.