पलवल: अनाज मंडी में 35 वर्षीय ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
बता दें कि बीते 23-24 अक्टूबर की रात ट्रक चालक धर्मेंद्र उर्फ महेंद्र की अनाज मंडी में लाठी-डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक धर्मेंद्र वजीरपुर दिल्ली का रहने वाला था और फिलहाल शमशाबाद कॉलोनी में परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था.
इस बारे में कैंप थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि पुलिस ने मृतक के मामा टीकाराम की शिकायत पर नयागांव निवासी ट्रांसपोर्टर अजीत और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्टर अजीत तेवतिया और उसकी गाड़ियों पर बतौर चालक कार्यरत सतवीर निवासी वार्ड-6 पलवल, रामेश्वर निवासी गांव हीरापुर और धर्मवीर निवासी नंगला पार्ट-1 को फरीदाबाद के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी अजीत ने बताया कि धर्मेंद्र उर्फ महेंद्र उसकी गाड़ी पर ड्राइवर की नौकरी करता था और वो गाड़ियों से सामान की चोरी करता था. जिसको समझाया गया तो उसने नौकरी छोड़ दी थी.
बीते 23 अक्टूबर की रात को धर्मेंद्र को गाड़ियों से उतरते हुए देखा गया था. इसी बात की रंजिश रखते हुए अजीत ने अपने चालकों के साथ मिलकर धर्मेंद्र की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों क अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है.
ये भी पढे़ं:-पलवल: सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर