पलवल: जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 26 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर को लौट गए हैं. वहीं 8 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. जिनके जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है.
एक समय जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी. मरीजों की दिन पर दिन बढ़ती संख्या देखकर स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए थे. अब स्वास्थ्य विभाग के बेहतर इलाज और प्रशासन की सख्त पाबंदियों के चलते पिछले पांच दिनों से जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.
पांच दिन पहले जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. उन मरीजों में से 27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 8 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. जिनके जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद है.
बता दें कि हरियाणा में शुक्रवार को 13 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 275 है. जिसमें से 183 ठीक हो चुके हैं. वहीं तीन की मौत हो चुकी है. हरियाणा में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 89 है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हरियाणा में 66.54 प्रतिशत की दर से मरीजों की रिकवरी हो रही है.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में 67 प्रतिशत की दर से कोरोना मरीज हो रहे ठीक, एक्टिव केस 89 बचे