पलवल: जिले में हत्या की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला पलवल के मंडकौला गांव से सामने आया है. जहां पुलिस मुखबिरी के शक में एक 22 वर्षीय युवक की हत्या (murder in palwal) कर दी गई. हत्या का आरोप गांव के ही पांच नामजद सहित 10 युवकों पर लगा है. पलवल पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
जांच अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि गांव मंडकौला निवासी रोहित ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा है कि वह अपने छोटे भाई सोनू उर्फ शेरा के साथ केएमपी एक्सप्रेस वे के समीप अपने खेतों पर ढाबा चलाता है. उन्होंने ढाबे में चाय बनाने के लिए गांव निवासी भूपेंद्र को काम पर रखा हुआ है. रविवार रात को करीब नौ बजे सोनू अपने घर चला गया. वहीं करीब रात दस बजे भूपेंद्र बिना किसी को बताए कहीं चला गया. रात करीब साढ़े दस बजे गांव निवासी योगेश, रवि, सुमित, विक्को और डोडी अपने पांच-छह साथियों के साथ घर आए और कहा कि तुम दोनों भाइयों ने हमारी शिकायत पुलिस को की है, जिसका अंजाम तुम भाइयों को भुगतना पड़ेगा, तेरा होटल बंद करवा देंगे.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
करीब सवा 11 बजे सोनू का फोन आया तो मैंने कहा कि भूपेंद्र बिना किसी को बताये कहीं चला गया है. सोनू उसे ढूंढ़ने के लिए घर से निकल गया, लेकिन उसे भूपेंद्र कहीं नहीं मिला. सोनू बाइक पर मेरे पास आया तो मैंने कहा कि भूपेंद्र को सुबह ढूंढ लेंगे, तू सीधा घर चला जा, क्योंकि गांव निवासी कुछ युवक धमकी देकर गए हैं. रात करीब साढ़े 11 बजे पीर वाले रास्ते से सोनू घर के लिए निकल गया. सोमवार सुबह गांव निवासी दीपक ने उसे फोन करके बताया कि सोनू पीर वाले रास्ते पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है.
मौके पर जाकर देखा तो सोनू के शरीर पर चोट के काफी गंभीर निशान थे. रोहित ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि गांव निवासी युवकों ने ही सोनू की हत्या की है, क्योंकि पिछली रात कुछ युवक मुझे धमकी देकर गए थे. वहीं इन युवकों पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP