पलवल: अवैध शराब के खिलाफ पलवल स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने पंजाब से छत्तीसगढ़ में तस्करी के लिए कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई 1050 पेटी शराब की कीमत 60 लाखों रुपये बताई जा रही है.
पलवल में अवैध शराब तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: एडिशनल एसपी पलवल जसलीन कौर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह की अगुवाई में पलवल पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में पलवल स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी हनीश खान की टीम केएमपी टोल प्लाजा के पास अलीगढ़ रोड पर गश्त के लिए मौजूद थी. इस दौरान उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब तस्कर एक कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर पंजाब से छत्तीसगढ़ के लिए तस्करी के लिए ले रहे हैं. कंटेनर कुछ ही देर में केजीपी टोल प्लाजा के नजदीक से होकर गुजरेगा.
तस्करी के लिए पंजाब से ले जा रहे थे छत्तीसगढ़: इस सूचना के आधार पर उनकी टीम ने मौके पर नाकाबंदी शुरू कर दी. करीब आधे घंटे बाद गाजियाबाद से पलवल की तरफ एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया, लेकिन पुलिस को देख कंटेनर चालक कुछ दूर पहले ही कंटेनर को रोककर मौके से भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि उनकी टीम ने कंटेनर चालक को मौके पर ही मुस्तैदी दिखाते हुए काबू कर लिया.
ये भी पढ़ें: पलवल पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा ट्रक, बिहार ले जाई जा रही 30 लाख की शराब बरामद
पलवल में 1050 पेटी अवैध शराब बरामद: पकड़े गए कंटेनर चालक की पहचान बलजिंदर के रूप में हुई है, जो पंजाब के तरनतारन के अरीका थाना क्षेत्र के अरीका गांव का रहने वाला है. पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर से 1050 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक से शराब के कागजात पेश करने के लिए कहा तो आरोपी ने यमुनानगर की एक कंपनी का केमिकल का बिल पेश किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गाड़ी मालिक के कहने पर अमृतसर पंजाब से यह अवैध शराब भरकर छत्तीसगढ़ ले जा रहा था.
आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी: कंटेनर चालक ने बताया कि इससे अच्छी कमाई हो जाती है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अब आरोपी को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से यह भी पता लगाया जाएगा कि वह इस शराब की तस्करी को कब से कर रहा है और इस नेटवर्क से और कितने लोग जुड़े हुए हैं ताकि जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो सके.
ये भी पढ़ें: Palwal Honeytrap Case: डायल 112 का थानेदार गिरफ्तार, अब तक तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेल