ETV Bharat / state

नूंह में युवक की मौत पर हंगामा, पुलिस ने बताया सड़क हादसा, परिजनों ने हत्या बताकर किया प्रदर्शन - Shaheed Hasan Khan Mewati Medical College

नूंह में युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस का कहना है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है. वहीं परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है.

Nuh crime news youth Suspicious death in Nuh road accident in Nuh
नूंह में युवक की मौत पर उठे सवाल
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 7:12 PM IST

स्थानीय लोग युवक की मौत को लेकर पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठा रहे हैं.

नूंह: जिले के भिवाड़ी-तावडू मार्ग पर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. खबर है कि गोवंश ला रही टाटा ऐस और सेंट्रो में भिड़ंत हुई थी. इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए. जहां पुलिस इसे सड़क हादसा बताकर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नूंह के राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ के सामने मृतक युवक के परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में इक्ट्ठा हो गए.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया और वो नूंह मेडिकल कॉलेज के सामने धरने पर बैठ गए. सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि टाटा ऐस और सेंट्रो गाड़ी में खोरी कलां गांव के समीप भिड़ंत हुई है. जिसमें शौकीन, नफीस और वारिस सवार थे. सड़क हादसे में तीनों चोटिल हो गए. इनमें से वारिस की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस सड़क हादसे में मौत होना बता रही है, जबकि पुलिस की इस थ्योरी से मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं हैं. वे वारिस की मौत मारपीट के दौरान होने की बात कह रहे हैं.

Nuh crime news youth Suspicious death in Nuh road accident in Nuh
स्थानीय लोग नूंह के नलहड़ मेडिकल कॉलेज परिसर में धरने पर बैठ गए.

पढ़ें: Gangster Prasanna alias Lambu: जेल में रहकर पुलिस के लिए सिर दर्द बना हरियाणा का ये कुख्यात गैंगस्टर, व्यापारी मांगते हैं पनाह

सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क हादसे का शिकार हुई गाड़ी और तीनों युवक दिखाई दे रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि नूंह पुलिस इस पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि उन्हें पुलिस अ​धीक्षक वरुण सिंगला की कार्रवाई पर पूरा भरोसा है. हालांकि पुलिस के बड़े अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इलाके में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वारिस के साथ मारपीट की गई है या उसकी मौत सड़क हादसे में हुई है. इस मामले का पर्दाफाश मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

पढ़ें: फतेहाबाद में चोरों ने घर में लगाई सेंध, करीब 16 लाख सोना और बाइक लेकर फरार

स्थानीय लोग युवक की मौत को लेकर पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठा रहे हैं.

नूंह: जिले के भिवाड़ी-तावडू मार्ग पर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. खबर है कि गोवंश ला रही टाटा ऐस और सेंट्रो में भिड़ंत हुई थी. इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए. जहां पुलिस इसे सड़क हादसा बताकर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नूंह के राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ के सामने मृतक युवक के परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में इक्ट्ठा हो गए.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया और वो नूंह मेडिकल कॉलेज के सामने धरने पर बैठ गए. सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि टाटा ऐस और सेंट्रो गाड़ी में खोरी कलां गांव के समीप भिड़ंत हुई है. जिसमें शौकीन, नफीस और वारिस सवार थे. सड़क हादसे में तीनों चोटिल हो गए. इनमें से वारिस की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस सड़क हादसे में मौत होना बता रही है, जबकि पुलिस की इस थ्योरी से मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं हैं. वे वारिस की मौत मारपीट के दौरान होने की बात कह रहे हैं.

Nuh crime news youth Suspicious death in Nuh road accident in Nuh
स्थानीय लोग नूंह के नलहड़ मेडिकल कॉलेज परिसर में धरने पर बैठ गए.

पढ़ें: Gangster Prasanna alias Lambu: जेल में रहकर पुलिस के लिए सिर दर्द बना हरियाणा का ये कुख्यात गैंगस्टर, व्यापारी मांगते हैं पनाह

सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क हादसे का शिकार हुई गाड़ी और तीनों युवक दिखाई दे रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि नूंह पुलिस इस पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि उन्हें पुलिस अ​धीक्षक वरुण सिंगला की कार्रवाई पर पूरा भरोसा है. हालांकि पुलिस के बड़े अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इलाके में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वारिस के साथ मारपीट की गई है या उसकी मौत सड़क हादसे में हुई है. इस मामले का पर्दाफाश मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

पढ़ें: फतेहाबाद में चोरों ने घर में लगाई सेंध, करीब 16 लाख सोना और बाइक लेकर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.