ETV Bharat / state

तावडू में दहेज हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस खाल हाथ, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग - चाहल्का गांव तावडू नूंह

नूंह के तावडू में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.

woman death chahalka village
woman death chahalka village
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 1:05 PM IST

नूंह: तावडू उपमंडल के चाहल्का गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला की मौत से गुस्साए मृतक महिला के परिजन शव को लेकर तावडू सदर थाना पहुंचे. वहां परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. मामले के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला के पति कासिम को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे छोड दिया. पुलिस के प्रति परिजनों की भारी नाराजगी है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

तावडू में दहेज हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस खाल हाथ

मृतक महिला के भाई इरशाद निवासी खेड़की रेवासन जिला नूंह ने बताया कि साल 2020 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उनकी बहन साजिदा की शादी कासिम पुत्र फखरुद्दीन निवासी चाहलका थाना तावडू के साथ हुई थी. शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी में दिए गए दहेज से खुश नहीं थे. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दहेज की बली चढ़ी 8 महीने की गर्भवती! शरीर पर मिले चोट के निशान

परिजनों के मुताबिक साजिदा की गर्दन, चेहरे और पैरों पर चोटों के निशान थे. पीड़ित इरशाद ने बताया कि उनकी बहन साजिदा 8 महीने की गर्भवती थी. आरोप है कि उनके पति, सास, जेठ, जेठानी, ननद ने मिलकर उनकी बहन साजिदा की हत्या की है. तावडू सदर थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति कासिम सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नूंह: तावडू उपमंडल के चाहल्का गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला की मौत से गुस्साए मृतक महिला के परिजन शव को लेकर तावडू सदर थाना पहुंचे. वहां परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. मामले के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला के पति कासिम को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे छोड दिया. पुलिस के प्रति परिजनों की भारी नाराजगी है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

तावडू में दहेज हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस खाल हाथ

मृतक महिला के भाई इरशाद निवासी खेड़की रेवासन जिला नूंह ने बताया कि साल 2020 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उनकी बहन साजिदा की शादी कासिम पुत्र फखरुद्दीन निवासी चाहलका थाना तावडू के साथ हुई थी. शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी में दिए गए दहेज से खुश नहीं थे. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दहेज की बली चढ़ी 8 महीने की गर्भवती! शरीर पर मिले चोट के निशान

परिजनों के मुताबिक साजिदा की गर्दन, चेहरे और पैरों पर चोटों के निशान थे. पीड़ित इरशाद ने बताया कि उनकी बहन साजिदा 8 महीने की गर्भवती थी. आरोप है कि उनके पति, सास, जेठ, जेठानी, ननद ने मिलकर उनकी बहन साजिदा की हत्या की है. तावडू सदर थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति कासिम सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.