नूह: देश के सबसे पिछड़े जिलों की सूची में शामिल जिले के नगीना खंड के 60 गांवों में से पहली बार कुलडेहरा गांव के युवा को एडीए के पद तक पहुंचने का मुकाम हासिल हुआ है. युवा का नाम मोहमद राशिद खान है. राशिद खान की इस उपलब्धि से कुलडेहरा में जश्न का माहौल है. बता दें कि मंगलवार के दिन सैकड़ों ग्रामीणों ने राशिद खान का गांव में भव्य स्वागत किया.
गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मोहम्मद रासिद खान के एडीए नियुक्त होने से उनके अध्यापक पिता रुजदार खान के साथी अध्यापक बहुत खुश हैं.