ETV Bharat / state

नूंह के एक कुएं में तैरती मिली 2 एटीएम मशीनें, जानिए क्या है पूरा मामला - एटीएम लुटेरे न्यूज

नूंह जिले में लगातार दो दिन में अलग-अलग स्थानों से मिली एटीएम मशीनों से यह साफ हो जाता है कि आरोपी नूंह मेवात जिले के ही रहने वाले हैं. विस्तार से पढ़ें-

Unknown ATM robbers put two machines in the well
अज्ञात एटीएम लुटेरों ने कुएं में डाली दो मशीन
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 6:28 PM IST

नूंह: जिले के करहेड़ा गांव में पुलिस और ग्रामीण दो एटीएम मशीनों को कुएं में देख हैरत में पड़ गए. ग्रामीणों ने कुएं से मशीन निकालकर नगीना पुलिस के हवाले कर दी है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि मशीन को बदमाशों से कब और किस जगह से उठाकर कुएं में फेंका है. कुएं में पड़ी दो एटीएम मशीन को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करहेड़ा गांव के कुएं मालिक रमजान ने बताया कि गांव की कुछ महिलाएं व बच्चे खेतों पर किसी काम से आये थे तो बच्चों ने कुएं में झांक कर देखा डब्बा पड़ा हुआ है, जिसकी सुचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दो एटीएम मशीन पड़ी हुई है.

नूंह के एक कुएं में तैरती मिली 2 एटीएम मशीनें, जानिए क्या है पूरा मामला

मंगलवार को ग्रमीणों ने मशीन को कुएं से निकलने की हिम्मत जुटाई, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. आज सुबह करहेड़ा गांव के युवाओं ने भारी वजन वाली मशीन को कुएं से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त कर ली. एटीएम मशीन को बदमाशों ने लूट की नीयत से किसी शहर से उठाया है और नकदी निकालकर उसे सबूत मिटाने के लिए कुएं में फेंक दिया, जिसमें पानी कम था.

खास बात तो यह है कि एटीएम मशीन किस बैंक की है और कहां से इसे बदमाशों ने उठाया है. एटीएम कब चोरी हुआ है और इसमें कितनी धन राशि थी. ये कई ऐसे कठिन सवाल हैं, जिनके जवाब नगीना पुलिस को अब जांच के दौरान देने हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे दो दिन पहले फिरोजपुर झिरका के गांव अगोन में मिली है. नूंह जिले में लगातार दो दिन में अलग-अलग स्थानों से मिली एटीएम मशीनों से यह साफ हो जाता है कि आरोपी नूंह मेवात जिले के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढे़ं- हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें

इतना ही नहीं दो घटनाओं से यह भी साफ है कि मेवात के युवा बड़े पैमाने पर एटीएम लूट मामलों में शामिल हैं. दो दिन में तीन एटीएम मशीन मिलने की वजह से कई राज्यों की पुलिस मेवात की तरफ रुख कर सकती है. इससे पहले दूसरे राज्यों में दर्जनों युवा एटीएम मशीनों लूटने-चोरी करने के मामलों में जेल में बंद हैं. बेरोजगारी की वजह के साथ-साथ अमीर बनने की हसरत के चलते नूंह जिले के युवा नए-नए अपराधों में तेजी से पैर पसार रहे हैं.

नूंह: जिले के करहेड़ा गांव में पुलिस और ग्रामीण दो एटीएम मशीनों को कुएं में देख हैरत में पड़ गए. ग्रामीणों ने कुएं से मशीन निकालकर नगीना पुलिस के हवाले कर दी है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि मशीन को बदमाशों से कब और किस जगह से उठाकर कुएं में फेंका है. कुएं में पड़ी दो एटीएम मशीन को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करहेड़ा गांव के कुएं मालिक रमजान ने बताया कि गांव की कुछ महिलाएं व बच्चे खेतों पर किसी काम से आये थे तो बच्चों ने कुएं में झांक कर देखा डब्बा पड़ा हुआ है, जिसकी सुचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दो एटीएम मशीन पड़ी हुई है.

नूंह के एक कुएं में तैरती मिली 2 एटीएम मशीनें, जानिए क्या है पूरा मामला

मंगलवार को ग्रमीणों ने मशीन को कुएं से निकलने की हिम्मत जुटाई, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. आज सुबह करहेड़ा गांव के युवाओं ने भारी वजन वाली मशीन को कुएं से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त कर ली. एटीएम मशीन को बदमाशों ने लूट की नीयत से किसी शहर से उठाया है और नकदी निकालकर उसे सबूत मिटाने के लिए कुएं में फेंक दिया, जिसमें पानी कम था.

खास बात तो यह है कि एटीएम मशीन किस बैंक की है और कहां से इसे बदमाशों ने उठाया है. एटीएम कब चोरी हुआ है और इसमें कितनी धन राशि थी. ये कई ऐसे कठिन सवाल हैं, जिनके जवाब नगीना पुलिस को अब जांच के दौरान देने हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे दो दिन पहले फिरोजपुर झिरका के गांव अगोन में मिली है. नूंह जिले में लगातार दो दिन में अलग-अलग स्थानों से मिली एटीएम मशीनों से यह साफ हो जाता है कि आरोपी नूंह मेवात जिले के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढे़ं- हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें

इतना ही नहीं दो घटनाओं से यह भी साफ है कि मेवात के युवा बड़े पैमाने पर एटीएम लूट मामलों में शामिल हैं. दो दिन में तीन एटीएम मशीन मिलने की वजह से कई राज्यों की पुलिस मेवात की तरफ रुख कर सकती है. इससे पहले दूसरे राज्यों में दर्जनों युवा एटीएम मशीनों लूटने-चोरी करने के मामलों में जेल में बंद हैं. बेरोजगारी की वजह के साथ-साथ अमीर बनने की हसरत के चलते नूंह जिले के युवा नए-नए अपराधों में तेजी से पैर पसार रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.