ETV Bharat / state

टायर फटने से बिगड़ा कैंटर का संतुलन, दो युवकों की मौत, 20 से ज्यादा भैंसों की गई जान - ईटीवी भारत नूंह ताजा समाचार

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह 5 बजे के आसपास भैंसों से भरा कैंटर हादसे का शिकार हो गया. जिसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इनके अलावा कैंटर में 20-25 भैंसे भी सवार थी.

accident on Delhi Mumbai expressway
नूंह में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से 2 युवकों की मौत.
author img

By

Published : May 22, 2023, 5:35 PM IST

नूंह: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब पांच बजे राजस्थान से पशुओं से भरा कैंटर लाया जा रहा था. अचानक कैंटर का टायर फट जाने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी. गाड़ी में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

इसके अलावा कैंटर में करीब 20-25 भैंसों में से 20 से ज्यादा की मौत हो गई है. वहीं, कैंटर में फंसे शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया है. ग्रामीणों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस भी दो घंटे में मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलाफिया अस्पताल पहुंचाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह पांच बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर अचानक एक कैंटर के टायर फटने की आवाज आई और टायर फटने के बाद गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. इब्राहिम बास के पास बने फ्लाईओवर से गाड़ी नीचे गिर गई. जिससे मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जिनकी पहचान नासिर पुत्र फतेह मोहम्मद, इमरान पुत्र रहीम निवासी नावली के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने हादसा होते ही तुरंत प्रभाव से राहत के लिए कार्य किया. इस दौरान ग्रामीणों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने दुर्घटना के तुरंत बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया. लेकिन पुलिस कुछ समय बीत जाने के बाद मौके पर पहुंची. जिसके बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. जिसमें आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: यमुना में डूब रहे यूपी के युवक को गोताखरों ने बचाया, ...लेकिन इलाज के दौरान तोड़ा दम

नूंह: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब पांच बजे राजस्थान से पशुओं से भरा कैंटर लाया जा रहा था. अचानक कैंटर का टायर फट जाने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी. गाड़ी में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

इसके अलावा कैंटर में करीब 20-25 भैंसों में से 20 से ज्यादा की मौत हो गई है. वहीं, कैंटर में फंसे शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया है. ग्रामीणों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस भी दो घंटे में मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलाफिया अस्पताल पहुंचाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह पांच बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर अचानक एक कैंटर के टायर फटने की आवाज आई और टायर फटने के बाद गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. इब्राहिम बास के पास बने फ्लाईओवर से गाड़ी नीचे गिर गई. जिससे मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जिनकी पहचान नासिर पुत्र फतेह मोहम्मद, इमरान पुत्र रहीम निवासी नावली के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने हादसा होते ही तुरंत प्रभाव से राहत के लिए कार्य किया. इस दौरान ग्रामीणों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने दुर्घटना के तुरंत बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया. लेकिन पुलिस कुछ समय बीत जाने के बाद मौके पर पहुंची. जिसके बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. जिसमें आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: यमुना में डूब रहे यूपी के युवक को गोताखरों ने बचाया, ...लेकिन इलाज के दौरान तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.