नूंह: नगीना पुन्हाना में दो ओवरलोड वाहन आपस में भिड़ गए. घटना पलवल मोड के पास की है. हादसा इतना भयानक था कि क्रेशर से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट (two overloaded vehicle collision in Punhana) गया. इतना ही नहीं वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने न केवल ट्रैक्टर दो भागोंं में हो गया बल्कि सड़क किनारे लगे ठेले भी क्षतिग्रस्त हो गए. रफ्तार की चपेट में बिजली का पोल आने से वो भी टूट गया.
घटना गुरुवार करीब 5 बजे की है. उस समय बाजार में भीड़ भाड़ नहीं थी. हादसे में लाखों रुपये के नुकसान होने की खबर (Road accident in Punhana) है. दुकानदारों ने बताया कि इस हादसे में उनके ठिकाने पूरी तरह से उजड़ गए हैं. उसकी भरपाई होनी चाहिए. हादसे के बाद हाईवा चालक और ट्रैक्टर चालक दोनों मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-Haryana Crime News: यमुनानगर में नशा तस्कर के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई, अवैध ढाबे को ढहाया
जिस समय यह हादसा हुआ वह पिनगवां कस्बे का सबसे भीड़-भाड़ वाला इलाका है. अगर यही हादसा दिन के समय हुआ होता तो कई लोगों की जान यहां जा सकती थी. कुल मिलाकर गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन लाखों रुपए का नुकसान इस हादसे में हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही (Road accident in haryana) है.