नूंह: सीएस एवं पीओ स्टाफ पुन्हाना पुलिस टीम ने लूट की योजना बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए आरोपियों से लोहे का सरिया, डंडा व दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि दोनों आरोपी लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय थे. दोनों आरोपियों ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हत्या का प्रयास, लूट, गोकशी इत्यादि वारदातों को अंजाम दिया था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि सीएस एवं पीओ स्टाफ की टीम 12-13 मार्च की रात्रि घर पर थी. उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.अगर पुलिस अभी रेड करेगी तो उन्हें लूट में इस्तेमाल होने वाले वाहन व सरिया, डंडा इत्यादि के साथ गिरफ्तार किया जा सकता है. इस पर पुलिस ने छापा मारकर अंजुम व यूनिस को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इन्हें तिरवाड़ा-पुन्हाना के कच्चे रास्ते पर बिजली बोर्ड कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया है. नूंह पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंजूम कई मुकदमों में वांछित अपराधी है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में उस पर लगभग 10 मुकदमे दर्ज हैं. अपराध की दुनिया में वह तकरीबन 6-7 सालों से सक्रिय है. अंजूम पर हत्या का प्रयास, गोकशी, लूट इत्यादि वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. इसके अलावा यूनिस से पूछताछ के दौरान 8 वारदातों का खुलासा हुआ है.
पढ़ें: ATM चीटिंग करने वाला मास्टरमाइंड अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, 6 सालों में 26 अपराधों का कबूलनामा
इस आरोपी ने ज्यादातर वारदातों को पलवल तथा नूंह जिले में अंजाम देना कबूल किया है. इनमें हत्या का प्रयास, लूट इत्यादि के मुकदमे शामिल हैं. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुन्हाना पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि जो दो बाइक आरोपियों से बरामद हुई है, पुलिस उनकी जांच कर रही है. पुलिस को इन बाइक का चोरी का होने का अंदेशा है. एसपी ने कहा कि जिन जिलों तथा प्रदेशों में उपरोक्त दोनों आरोपियों पर मुकदमे दर्ज हैं, वहां की पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी गई है.