नूंह: जिले में गुरुवार की सुबह घना कोहरा होने के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
इस संबंध में टाटा कंटेनर चालक शिवम निवासी बुलंदशहर ने बताया कि गुरुवार को वो रेवाड़ी से बुलंदशहर जा रहा था. सुबह 7 बजे के करीब जब वो तावडू-भिवानी सड़क मार्ग पर सुनारी अतीत का मोड़ पहुंचा. तो सामने से बड़ी तेज गति और लापरवाही से आ रहे एक ट्रक ने उनकी टाटा कैंटर को सीधी टक्कर मार दी. जिससे उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: पानीपत: नहर में जा गिरा सीमेंट से भरा ट्रक, एक व्यक्ति की मौके पर मौत
घटना की सूचना मिलने पर थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उपचार के लिए उसे नगर के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, करीब 20 लोग घायल
ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
दूसरे मामले में संतोष निवासी फैजाबाद उत्तर प्रदेश ने बताया कि वो एक कंटेनर में परिचालक है. गुरुवार को वो कंटेनर गाड़ी में चालक के साथ गुरुग्राम की ओर जा रहे थे. सुबह तेज कोहरा था. जब उनकी गाड़ी केएमपी सड़क मार्ग धुलावट टोल प्लाजा के नजदीक पहुंची. तो सामने चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिसके कारण उनकी गाड़ी सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में उन्हें हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई है. स्थानीय और राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों ही मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: पलवल: ट्रैक्टर-ट्रॉली में भात का न्योता देने यूपी जा रहे थे, हादसे में 19 लोग घायल